उज्जैन, जोन क्रमांक 1 अंतर्गत नगर निवेश शाखा में पदस्थ श्री मुकेश रायकवार, सहायक वर्ग 3 के विरुद्ध वार्ड क्रमांक 15 में निर्माणाधीन भवन पर उपस्थित होकर निरीक्षण करने, कार्य में भी बांधा उत्पन्न करने की शिकायत प्राप्त हुईं थी।
आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा शिकायती आवेदन के क्रम में जांच किये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिसके क्रम में प्रारंभिक जांच उपरांत यह पाया गया कि श्री मुकेश रायकवार, सहायक वर्ग-03 नगर निवेश शाखा, झोन क्र. 01 के द्वारा अपने अधिकारिता के विपरीत अनाधिकृत रूप से झोन क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 15 में निर्माणाधीन भवन पर उपस्थित होकर निरीक्षण किया गया है जिसके कारण उक्त शिकायत की स्थिति उत्पन्न होकर निगम की छवि अकारण धूमिल हुई है जिसे दृष्टि रखते हुए निगम आयुक्त द्वारा श्री मुकेश रायकवार, सहायक वर्ग 3 को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उक्त कार्य में सहायक अस्थाई कर्मचारी श्री शुभम चौधरी को सेवा समाप्ति क्यों न की जाए का स्पष्टीकरण प्राप्त किए जाने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 7 दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत किए जाने का आदेश जारी किया गया।