उज्जैन, दिनांक 30.06.2025 को एक स्थानीय किसान द्वारा थाना चिमनगंजमंडी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि बाफना पार्क क्षेत्र में खड़े उसके ट्रैक्टर एवं ट्रॉली को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया है। उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 468/25 धारा 379 भा.दं.सं. के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
*🔹 जब्त संपत्ति का विवरण:*
• स्वराज कंपनी का 735 एफई ट्रैक्टर (नीले-सफेद रंग का) – अनुमानित मूल्य ₹8,00,000
• नीले रंग की ट्रॉली – अनुमानित मूल्य ₹2,00,000
*🔹 गिरफ्तार आरोपी:*
• मेहरबान पिता रतनलाल दडिंग (उम्र 35 वर्ष)
निवासी – बारापत्थर मेला ग्राउंड, हाल मुकाम – गांधी नगर, उज्जैन
• बबलू पिता जुझारलाल केवट (उम्र 36 वर्ष)
निवासी – ग्राम पर्वतखेड़ा, थाना महिदपुर, हाल मुकाम – गायत्री नगर, उज्जैन
(उल्लेखनीय है कि आरोपी बबलू के विरुद्ध थाना महिदपुर में पूर्व से आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।)
*🔹 उज्जैन पुलिस की सक्रिय कार्यवाही:*
पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर–पूर्व) व नगर पुलिस अधीक्षक जीवाजीगंज के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक गजेन्द्र पचोरिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण, तकनीकी ट्रेसिंग एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से कार्य करते हुए मात्र 72 घंटों के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया, एवं उनके कब्जे से चोरी गया ट्रैक्टर एवं ट्रॉली जब्त कर फरियादी को सुपुर्द किया गया।
*🔹 भावनात्मक क्षण:*
फरियादी ने जताया उज्जैन पुलिस का आभार जब फरियादी को उसका ट्रैक्टर और ट्रॉली वापस मिली, तो वह भावुक हो उठा।
ट्रैक्टर उसके जीवन का प्रमुख साधन था, जिसके बिना उसके परिवार की रोज़ी-रोटी ठप हो चुकी थी।
*फरियादी ने कहा:*
“यह ट्रैक्टर मेरे लिए सिर्फ एक गाड़ी नहीं, मेरा परिवार पालने का सहारा है। जब यह चोरी हुआ, तो ऐसा लगा जैसे पूरी दुनिया उजड़ गई। लेकिन उज्जैन पुलिस ने जो त्वरित कार्रवाई की, उससे मेरा भरोसा दोबारा पुलिस व्यवस्था पर जगा है। मैं दिल से हर उस पुलिस अधिकारी को धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने मेरी मदद की।”
फरियादी ने उज्जैन पुलिस अधीक्षक, थाना चिमनगंजमंडी की टीम और जांच में जुटे हर अधिकारी को धन्यवाद दिया और कहा कि वह समाज में उज्जैन पुलिस की सकारात्मक छवि को साझा करता रहेगा।
*🔹 टीम की सराहनीय भूमिका:*
• निरीक्षक गजेन्द्र पचोरिया
• उनि यादवेन्द्र सिंह परिहार
• उनि सुरेन्द्र मंडलोई
• प्रआर शैलेष योगी
• आर श्यामबरण सिंह गुर्जर
• आर देवेन्द्र
• सैनिक चंदन नखरिया
• सैनिक हरिराम
🔹 उज्जैन पुलिस आमजन की सुरक्षा एवं संपत्ति की रक्षा हेतु सदैव सतर्क, संवेदनशील और प्रतिबद्ध है।