जनसुनवाई में आंखों की स्कैनिंग द्वारा ई केवाईसी के उपरांत प्राप्त हुआ त्वरित राशन

उज्जैन,उज्जैन के गांधीनगर, आगर रोड निवासी श्री नंदकिशोर सेंगर की आयु लगभग 80 वर्ष हो चुकी है। उनके राशनकार्ड में वे एवं उनकी पत्नि का नाम शामिल हैं। दोनों की अधिक उम्र होने के कारण उनकी उंगलियों के द्वारा ई केवाईसी नहीं हो पा रही थी। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा सभी राशन कार्डधारी हितग्राहियों की ई केवाईसी करना अनिवार्य किया जा चुका है। ई केवाईसी के कारण राशन प्राप्त न होने की वजह से वह परेशान हो रहे थे उन्होंने जनसुनवाई में राशन प्राप्त न होने का आवेदन दिया।
इस पर कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती शालू वर्मा को संज्ञान लेने हेतु निर्देशित किया । इस पर कार्यवाही करते हुए आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती वर्मा के द्वारा हितग्राही की जनसुनवाई के दौरान ही आंखों की पुतलियों के द्वारा स्कैन कर ई केवाईसी की गई व उन्हें कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री नागेश दायमा के द्वारा विगत तीन माह का त्वरित राशन प्रदान किया गया। केवाईसी होने पर एवं राशन प्राप्त होने पर श्री नंदकिशोर सेंगर की बहु श्रीमती सोनू सेंगर के द्वारा शासन एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया गया है ।