महाकाल मंदिर क्षेत्र के पास बिना अनुमति के हो रहे होटल निर्माण को निगम ने तोड़ा

उज्जैन,महाकालेश्वर मंदिर के सामने स्थित होटल अपना स्वीट्स के पीछे भूखंड क्रमांक 24ध्2 महाकाल मार्ग पर  नगर निगम से बिना अनुमति लिए अवैध रूप से होटल निर्माण किया जा रहा था, नगर निगम के भवन अधिकारी द्वारा संबंधित होटल मलिक को नोटिस देते हुए सूचित किया गया था कि महाकाल मंदिर क्षेत्र के पास 500 मीटर के दायरे में बिना अनुमति के निर्माण प्रतिबंधित है फिर भी संबंधित होटल संचालक द्वारा मंगलवार तक निर्माण कार्य निरंतर किया जा रहा था बार-बार सूचित करने पर भी निर्माण कार्य नहीं रोका गया जिसके क्रम में मंगलवार को सम्पूर्ण होटल के अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन के माध्यम से जमीदोज किया गया।
उक्त कार्यवाही निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश पर भवन अधिकारी श्री दीपक शर्मा, उपयंत्री श्री राजेंद्र रावत द्वारा नगर निगम रिमूवल गैंग प्रभारी श्री मोनू थनवार एवं पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में की गई।