उज्जैन,कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के द्वारा मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए गए।
उन्हेल निवासी श्री मोहनलाल ने आवेदन दिया कि उन्हेल से बेड़ावन मार्ग 4 कि.मी ,बेड़ावन से दल्लाहेड़ा मार्ग 2 कि.मी , दल्लाहेड़ा से धुमाहेड़ा मार्ग 2 कि.मी और धुमाहेड़ा से हताईपालकी मार्ग 3 कि.मी सिंगल होने से आवागमन में आमजन को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है । अत: उक्त मार्गों का चौडीकरण किया जाए । इस पर ईई पीडब्ल्यूडी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए । श्री मोहनलाल ने ग्राम बेड़ावन में पशुचिकित्सालय खोले जाने के लिए भी आवेदन दिया जिस पर उपसंचालक पशुचिकित्सा को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।
महिदपुर तहसील के ग्राम अरन्याबागड़ा निवासी श्रीमती श्यामुबाई ने आवेदन दिया कि उनके पति का स्वर्गवास हो चुका है तथा वह गरीबी रेखा ने निचे जीवन-यापन करती है । उन्हें जीवनयापन हेतु शासकीय भूमि का पट्टा प्रदान किया जाए ताकि वे उसपर कृषि कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके । इस पर तहसीलदार महिदपुर को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।
उज्जैन निवासी श्री शेकत चन्दा ने आवेदन दिया कि उन्हें एक निजी विद्यालय में प्राचार्य पद के लिए आमंत्रित किया गया था। इस वजह से उन्होंने पूर्व की सेवा से त्यागपत्र दे दिया जब वे संबंधित विद्यालय से पदभार ग्रहण करने के लिए पहुंचे तो उन्हें विद्यालय के द्वारा बताया गया की पूर्व के प्राचार्य के द्वारा पद से त्यागपत्र नहीं दिया गया है । इस प्रकार प्रार्थी के साथ विद्यालय के द्वारा धोकाधडी की गई है । इसपर जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की पूरी जांच कर निराकरण करने के निर्देश दिए गए ।
उज्जैन निवासी श्री कैलाश जैन ने आवेदन दिया कि मक्सी रोड पर स्थित एक निजी कॉलोनी मे सीवर का पानी फुल होने पर नियमित रुप से साफ सफाई नहीं होने से वर्तमान में बारीश के मौसम के दौरान चेंबर से आम रास्तों पर गंदे पानी की निकासी हो रही है । इस पर नगरपालिका निगम के जोनल अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।
इसी प्रकार बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के द्वारा भी जनसुनवाई की गई ।