उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन एवं अति. पुलिस अधी. मयुर खंडेलवाल के निर्देशन में उज्जैन जिले में गौ तस्करी तथा संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं अडीबाजी करने वाले लोगों के विरुद्ध पिछले कुछ समय से निरन्तर धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी महेन्द्रसिंह परमार एवं थाना प्रभारी इंगोरिया निरीक्षक अमृतलाल गवरी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में थाना इंगोरिया पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा अपने पुराने मुखबिरों से संपर्क किया गया इसी क्रम में दिनांक 08.07.25 की दोपहर में मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की एक सफेद रंग की छोटा हाथी पीकअप मे अवैध गौवंश भरकर वध हेतु धुलिया महाराष्ट्र की ओर ले जाया जा रहा है सूचना पर थाना इंगोरिया की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए राधास्वामी आश्रम के पास ग्राम बलेडी उक्त छोटा हाथी पिकअप वाहन (MP-46-ZE-9182) को पीछा कर घेराबन्दी की तो उक्त वाहन का चालक एवं उसका एक अन्य साथी को पुलिस अभीरक्षा में लिया तथा पुलिस टीम द्वारा उक्त गाड़ी को चेक करते जिसमें 04 नग गौवंश केडे व गाय ठुस डेंस कर क्रूरता पूर्वक भरे हुए गिरे पड़े पाये गये एंव गर्दन रस्सी से बंधी हुई थी जो दर्द से कराह रहे थे। थाना इंगोरिया पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 312 / 25 धारा 4-6-9 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया।उक्त छोटाहाथी पीकअप को जम कर पशुओं को सुरक्षित गौशाला में छुडाया गया है।
थाना इंगोरिया पर दो आरोपियों 01. राजाराम पिता अशोक यादव उम्र 22 साल निवासी निवाली रोड अभिनव कॉलोनी सेंधवा जिला बड़वानी,
02.विकास पिता गंगाराम यादव उम्र 20 साल निवासी सदर के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है और भी तस्करों के इस धंधे में जुड़े होने की जानकारी प्राप्त हुयी है। तस्कर अतिशीघ्र पुलिस गिरफ्त में होंगे।
*◼️ सराहनीय भूमिका:-* थाना प्रभारी इंगोरिया निरी. अमृतलाल गवरी, सउनि कनीराम डिंडोर, प्र.आर सरदारसिंह, प्र. आर. नरेन्द्रसिंह, आर. शिवकान्त पाण्डेय, आर.सतीश राठौर एवं ग्रामीणजनों का भी सहयोग रहा।