लूट व मारपीट के मामले में कुछ ही घंटों में तीन आरोपियों की पहचान कर ली गई

उज्जैन, थाना नीलगंगा क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 10.07.2025 को प्रातः लगभग 05:00 बजे एक व्यक्ति के साथ क्षिप्रा ब्रिज के पास तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर 14,000 रुपये और दो मोबाइल लूटने की घटना को अंजाम दिया गया। फरियादी द्वारा तत्काल थाना नीलगंगा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसके आधार पर अपराध क्रमांक दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरु पाराशर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीपिका शिंदे के मार्गदर्शन में थाना नीलगंगा पुलिस द्वारा महज कुछ घंटों के भीतर आरोपियों की पहचान कर ली गई — जो उज्जैन पुलिस की सजगता और टीमवर्क का परिचायक है।

*🔹आरोपी विवरण :*
• प्रीतम पिता नवीन परिहार, निवासी EWS-415, सांदीपनी नगर, थाना चिमनगंज
• अभिषेक उर्फ छोटू पिता लक्ष्मण सिंह बेस, निवासी मकान नं. 04, न्यू राजीव नगर, थाना चिमनगंज
• पीयूष पिता ज्ञानेश्वर जायसवाल, निवासी SH-292, सांदीपनी नगर, थाना चिमनगंज
तीनों आरोपी चिमनगंज थाना क्षेत्र के पूर्व में भी आपराधिक प्रवृत्ति के युवक हैं। इनकी पहचान CCTV फुटेज, मोटरसायकल नंबर MP-13 ZP 2820 तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर की गई। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से लूटी गई रकम और मोबाइल्स की बरामदगी हेतु पूछताछ जारी है।

*🔹सराहनीय भूमिका :*
• TI तरुण कुरील
• ASI सतीश नाथ
• प्रधान आरक्षक राहुल कुशवाह
• आरक्षक दिनकर एवं अंकित चौहान!