उज्जैन, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा वर्ष 2004 से निःशुल्क अन्नक्षेत्र का संचालन किया जा रहा है जिसमें श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हेतु आने वाले भक्तों को निःशुल्क भोजन प्रसादी की व्यवस्था की जाती रही है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देशानुसार श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा भगवान श्री महाकालेश्वर जी को जल अर्पण हेतु पधारे कावड़ यात्रियों हेतु इंदौर-उज्जैन पर स्थित मधुश्री होटल के समीप सम्पूर्ण श्रावण माह में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित निःशुल्क अन्नक्षेत्र के माध्यम से भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है। व्यवस्था में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा प्रतिदिन प्रातः 12 बजे से इंदौर रोड से आने वाले कावड़ यात्रियों हेतु भोजन एवं जल व्यवस्था सतत् की जा रही है।
*श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन पश्चात आने वाले श्रद्धालुओं के लिये निशुल्क भोजन व्यवस्था की निरंतर जारी*
उज्जैन 15 जुलाई 2025 । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 2004 से निशुल्क अन्नक्षेत्र का संचालन किया जाता है। मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हेतु आने वाले भक्तों को निशुल्क भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है।
मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री प्रथम कौशिक ने बताया कि, अन्नक्षेत्र में *श्रावण माह के प्रथम दिन 14 जुलाई 2025 सोमवार को फलाहार वितरण किया गया। जिसमें लगभग 06 कुंटल साबूदाने की खिचड़ी, आमटी, चिप्स, साबुदाने की खीर बनायी गए। श्रावण मास के प्रथम सोमवार 14 जुलाई को लगभग 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं एवं कावड़ यात्रियों ने फलहार का प्रसाद ग्रहण किया।*
निशुल्क अन्नक्षेत्र में निशुल्क भोजन प्रसाद की व्यवस्था रहती है। श्रावण माह में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन पश्चात श्री महाकालेश्वर निशुल्क अन्नक्षेत्र में भोजन प्रसादी ग्रहण करते है। इस हेतु श्री महाकालेश्वर मंदिर के निर्गम द्वार, श्री महाकाल महालोक में सप्तऋषि प्रतिमा के समीप एवं समस्त काउण्टरों से अन्नक्षेत्र के भोजन हेतु कूपन वितरण किया जा रहा है। जहाँ से कूपन प्राप्त कर श्रद्धालु त्रिवेणी संग्रहालय के समीप स्थित अन्नक्षेत्र में भोजन प्रसाद ग्रहण कर सकते है। श्रद्धालुओं को जानकारी देनें हेतु श्री महाकालेश्वर मंदिर के कंट्रोल रूम से सतत सूचना प्रसारित की जा रही है। इसके अतिरिक्त श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा प्रातः भस्मार्ती में आने वाले श्रद्धालुओं हेतु निःशुल्क पोहे का अल्पाहार भी वितरित किया जा रहा है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थायें दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित निःशुल्क अन्नक्षेत्र में दानदाता अपने आप्तजनों के जन्मदिवस, पुण्यतिथि, विवाह वर्षगॉठ आदि अवसरों पर एक समय के भोजन प्रसाद हेतु रू. 25 हजार की राशि देकर भोजन करवा सकते है, तथा एक पूरे दिवस (प्रातः एवं सायं दोनो समय) के भोजन प्रसादी हेतु 51 हजार की राशि मंदिर कोष में जमा कर भोजन प्रसादी की व्यवस्था करवा सकते है।
इसके अतिरिक्त श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित चिन्तामण जवासिया स्थित श्री महाकालेश्वर गौशाला व श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान, मंदिर चिकित्सा इकाई आदि प्रकल्पों में व्यवस्थाओं हेतु अपनी श्रद्धा अनुसार दान कर सकते हैं।