उज्जैन,दिनांक 15.08.2025 तक समग्र आईडी को आधार से लिंक करवाया जाना है अतः नागरिक अपने निकटतम एमपी ऑनलाइन केंद्र / सीएससी केंद्र पर समग्र आईडी से आधार को लिंक करावे अथवा स्वयं समग्र पोर्टल पर link- (https://samagra.gov.in/Citizen/RFC/AdhaarRequest.aspx) open कर ई केवाईसी हेतु अनुरोध दर्ज कर सकते हैं।
परिवार आईडी में समग्र से आधार ईकेवाईसी ना होने की दशा में शासन द्वारा संचालित समस्त विभागीय योजनाओं, सेवाओं का लाभ नहीं मिलेगा एवं समग्र आईडी बिलोपित हो जाएगी ,असुविधा से बचने के लिए शीघ्र ही निकटतम केंद्र पर जाकर समग्र मालब करावे
समग्र को आधार से लिंक कराए जाने हेतु नगर निगम द्वारा वार्ड वार दल बनाते हुए कर्मचारियों को समस्त 54 वार्डों के अंतर्गत लगाया गया है जो कि घर-घर जाकर आधार लिंक करने का कार्य कर रहे हैं इसी के साथ ई रिक्शा, होर्डिंग, समाचार पत्र के माध्यम से भी व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है इसी के साथ हितग्राही अपने मोबाइल से स्वयं भी समग्र को आधार से लिंक कर सकते हैं।