डॉक्टर के साथ विश्वसनीय लोगों ने ही कर दी ज़मीन की ठगी, पत्रकार वार्ता में लगाए आरोप

उज्जैन, महिदपुर निवासी डॉक्टर जगदीश चंद्र जायसवाल के पुत्र डॉक्टर स्पर्श जायसवाल ने प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया की
भूखण्ड के विक्रय पत्र के साथ आरोपीगण सर्विस प्रोवाइडर मनोजकुमार वर्मा निवासी महिदपुर व क्रेतागण नारायणसिह पिता चंदरसिह निवासी ग्राम सोमचिडी महिदपुर, राजपाल सिह पिता जोरावरसिह निवासी ग्राम बीरामखेडी तह. घट्टिया जिला उज्जैन के द्वारा व बाबु कटलाना द्वारा आपस में कपट संधि कर मेरे साथ छल पूर्वक मेरी ग्राम ताजपुरा तह. महिदपुर जिला उज्जैन की रोड से लगी भूमि सर्वे नंबर 94/3 रकबा 0.3910 सर्वे नम्बर 95/1 रकबा 0.8390 कुल किता 2 कुल रकबा 1.23 हें कृषि भूमि का विक्रयपत्र संपादित कर जानबुझकर धोखाधडी की गई है!
मेरे स्वामित्व एवं आधिपत्य में एक भूखण्ड ग्राम बारापत्थर तह महिदपुर जिला उज्जैन प.ह.न.127 में सर्वे नंबर 359/1/6/1 रकबा 0.009 हैं जो 15 बाय 60 कुल 900 वर्ग फीट आकार का था इस भूखण्ड को विक्रय करने का सौदा दलाल मनोजकुमार वर्मा जो कि सर्विस प्रोवाइडर भी है इसके द्वारा केतागण नारायणसिह पिता चंदरसिह निवासी ग्राम सोमचिडी महिदपुर राजपाल सिह पिता जोरावरसिह निवासी ग्राम बीरामखेडी तह. घट्टिया जिला उज्जैन कराया जिनकी मेरे से मोबाईल पर बात हुई थी एवं कहा कि यह लोग आपका भुखण्ड खरिदना चाहते हैं। इस सबंध में मोबाइल पर भी मेरे पुत्र से बात हुई जो कि मोबाईल में रेकार्ड है।

उक्त भूखण्ड का सौदा 20,00,000/- अक्षरी बीस लाख रूप्ये में तय हुआ था तथा विक्रय मुल्य की राशी के एवज में बैंक ऑफ इंडिया शाखा खेडाखजुरिया महिदपुर का चेक क्रमांक 016149 राशी 20,00,000 का चेक दिनांक 7.7.25 का भूगतान के लिये दिया गया, जिसमे से मनोज वर्मा को ब्रोकरशिप भूखण्ड के सोदे का 1 प्रतिशत के मान से मेरे द्वारा दिये गये । इस भूखण्ड का विक्रयपत्र दिनांक 6.07.25 को विक्रयपत्र संपादित करने हेतु मुझे मनोजकुमर वर्मा ने महिदपुर तहसील के सामने अनिमेष फोटोकापी एवं आनलाईन सेन्टर पर रविवार दिनांक 6.07.2025 शाम को 6 बजे बुलाया था। जहा पर विक्रयपत्र तैयार कर आन साइन बुक कराया था, उक्त आरोपीगण ने आपस में मिल कर मेरे साथ धोखाधडी करते हुवे भूखण्ड के स्थान पर मेरे स्वामित्व की ग्राम ताजपुरा तह. महिदपुर जिला उज्जैन की भूमि सर्वे नम्बर 94/3 रकबा 0.3910 सर्वे नम्बर 95/1 रकबा 0.8390 कुल किता 2 कुल रकबा 1.23 हैं भूमि का विक्रयपत्र मेरा गलत मोबाईल नंबर व गलत ई मेल नंबर डालकर संपादित करवा लिया!

आरोपीगणो ने विकयपत्र संपादन के समय के.वाई.सी.करते समय दुसरा मोबाईल नंबर व मेल आई.डी डाल दी जिससे तत्कालीन समय में जानकारी नही हो पाई ।

प्लाट की होना थी रजिस्ट्री साथ में खेत की भी कर दी रजिस्ट्री

मात्र 1मिनिट 13 सेकेंड में प्लाट व कृषि भूमि (5 बीघा) की रजिस्ट्री कर दी गई, हमारे पास सारे प्रमाण मौजूद से जिससे पता चलता है की जानबुझकर छल कपट कर रजिस्ट्री की गई है,
हम चाहते है कि उक्त प्रकरण में बताई गई दोनों समपत्ति की रजिस्ट्री रद्द की जावें तथा नामांतरण पर आपत्ति दर्ज की जावें।
साथ ही आरोपीगणो के विरूद्ध प्रथम सुचना पंजिबद्ध कर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाए जिससे अन्य भोले भाले व्यक्तियों के साथ धोखा नहीं हो।

एसपी सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों की गई शिकायत!