उज्जैन,थाना झारड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नागपुरा स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में एक शिक्षक द्वारा कथित रूप से धार्मिक प्रतीकों का अपमान करने की गंभीर शिकायत पर थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
फरियादी रोहित राठौर निवासी ग्राम नागपुरा द्वारा 17.07.2025 को थाना झारड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसके अंकल का लड़का अनुराग राठौर, कक्षा 6वीं का छात्र है। फरियादी के अनुसार, दिनांक 11 जुलाई 2025 को विद्यालय की छुट्टी के उपरांत शिक्षक शकील मोहम्मद द्वारा विद्यालय परिसर में धार्मिक व सांस्कृतिक तस्वीरों को क्षतिग्रस्त करने की बात छात्र अनुराग ने बताई।
फरियादी ने बताया कि शिक्षक द्वारा छात्रों को धर्म विशेष से संबंधित धार्मिक क्रियाएं सिखाने का कथन भी किया गया, जिससे छात्रों और अभिभावकों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। विद्यालय के बाहर अन्य छात्रों ने भी कथित घटनाओं की पुष्टि की। अधजली तस्वीर को फरियादी ने विद्यालय परिसर के बाहर से उठाकर छात्रा को सौंपा।
शिकायतकर्ता ने विद्यालय के अन्य शिक्षकों विजय सिंह परिहार, जगदीश सोलंकी एवं मनोहर सोलंकी को भी घटना से अवगत कराने की जानकारी दी है।
*◼️पुलिस कार्यवाही :-*
फरियादी की शिकायत पर से थाना झारड़ा पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामला दर्ज कर कर अपराध क्रमांक 155/25 दर्ज किया गया है। संबंधित धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर थाना झारड़ा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घंटों के भीतर आरोपी शकील मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है।
*//उज्जैन पुलिस की अपील//*
उज्जैन पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे शांति एवं सद्भाव बनाए रखें, अफवाहों पर ध्यान न दें, और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी और यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।