नगर निगम के स्वच्छता निरीक्षक को सम्मानित करते हुए सभी सफाई मित्रों को बधाई दी गई

उज्जैन,स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में उज्जैन शहर को 3 से 10 लाख की श्रेणी में सुपर स्वच्छता लीग में प्रथम आने पर दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 44 अंतर्गत विशेष निधि के भूमि पूजन कार्य में विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, नगर भाजपा अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती नीलम राजा कालरा द्वारा नगर निगम जोन क्रमांक 04 वार्ड 44 के स्वच्छता निरीक्षक श्री बंटी लोट का शॉल, श्रीफल भेंट कर एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया साथ ही कहा गया कि यह सम्मान सिर्फ नगर निगम का ना होकर सभी सफाई मित्रों एवं शहरवासियों का सम्मान है आप सभी इस सम्मान के हकदार हैं!