कलेक्टर श्री सिंह ने वीर भारत संग्रहालय में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

उज्जैन,कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने शुक्रवार को कोठी रोड स्थित वीर भारत संग्रहालय में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया । कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि संग्रहालय के निर्माण कार्यों में मूल स्वरूप को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जाए । कलेक्टर द्वारा संग्रहालय के बाहरी परिसर में प्रस्तावित विकास कार्यों के अंतर्गत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

उल्लखनीय है कि वीर भारत संग्रहालय एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संग्रहालय है, जो भारत के इतिहास और संस्कृति को प्रदर्शित करेगा । इस संग्रहालय में वीरों की कहानियों और उनके बलिदानों को संजोया जाएगा ।

वीर भारत संग्रहालय की विशेषताएं – इसमें भारत के इतिहास और संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले विभिन्न प्रदर्शन होंगे ,वीरों की कहानियां: संग्रहालय में भारत के वीरों की कहानियों और उनके बलिदानों को प्रदर्शित किया जाएगा ,प्रदर्शनी: संग्रहालय में विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी ,जो भारत के इतिहास और संस्कृति को प्रदर्शित करेंगी ।

वीर भारत संग्रहालय का महत्व-इतिहास और संस्कृति का संरक्षण: संग्रहालय भारत के इतिहास और संस्कृति को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा । साथ ही शिक्षा और जागरूकता: संग्रहालय लोगों को भारत के इतिहास और संस्कृति के बारे में शिक्षित करने और जागरूक करने में मदद करेगा ।

इसके पश्चात कलेक्टर श्री सिंह ने विक्रम किर्ती संग्रहालय में चल रहें निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा तेज गती से कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए । इस दौरान उज्जैन स्मार्ट सिटी के इंजिनियर और अन्य अधिकारिगण मौजुद थे ।