उज्जैन, दिनांक 16.07.2025 को फरियादी द्वारा चौकी पानबिहार पर रिपोर्ट की गई कि दिनांक 15.07.2025 की रात्रि लगभग 12:00 बजे उसके खेत पर स्थित टीन शेड गोडाउन का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों द्वारा मोटर स्टार्ट से जुड़ी विद्युत केबल (लगभग 49 फीट) चोरी कर ली गई। साथ ही पास के अन्य किसानों – श्री दयाराम पांचाल (13 फीट केबल), श्री हेमंत नामदेव (40 फीट केबल) एवं श्री मनोहर सिंह (पेचकस, प्लायर, लोहे की कुल्हाड़ी) – के खेतों से भी अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी की घटनाएं की गईं।
प्रकरण में फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना घटिया में अपराध क्रमांक 257/25 धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चौकी पानबिहार पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर 24 घंटों के भीतर दिनांक 17.07.2025 को शाम 05:00 बजे गरोठ रोड, लखाहेड़ा बिड क्षेत्र से दो आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे चोरी की गई केबल बेचने जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपी हैं:
1. जितेंद्र पिता नारायण बागरी, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम उज्जैनिया।
2. सुनील पिता बाबूलाल काशी, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम पानबिहार।
आरोपियों से पूछताछ में चोरी करना स्वीकार किया गया है। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
*◼️सराहनीय भूमिका:-*
चौकी प्रभारी पानबिहार उनि. जयंत सिंह डामोर, प्रधान आरक्षक तैयब ख़ान, आरक्षक पवन शर्मा, सैनिक विक्रम मकवाना