उज्जैन। विद्या भारती महाकौशल प्रांत के पूर्व संगठन मंत्री श्रद्धेय श्री ब्रह्मानंद जी यादव (मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के ससुर) का देवलोकगमन हो गया है जिनका श्रद्धांजलि कार्यक्रम विद्या भारती मालवा परिवार द्वारा सम्राट विक्रमादित्य भवन, प्रशिक्षण, शैक्षिक एवं अनुसन्धान केंद्र, चिंतामण गणेश मंदिर मार्ग, उज्जैन पर आयोजित किया गया है, जिसमे श्रद्धांजलि अर्पण करते हुए शिक्षाविद् श्री वरुण गुप्ता, कार्य परिषद सदस्य विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने स्वर्गीय श्री ब्रह्मानंद जी यादव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आप जीवन भर एक शिक्षक एवं संगठन प्रहरी बनकर कार्य करते रहे, आप अशोक जी सिंघल के साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सम्पर्क में आए एवं आजीवन संघ का कार्य करते रहे, आप शिशु मंदिर के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे तथा आपने मध्यकौशल प्रान्त के संगठन मंत्री के दायित्व का भी निर्वहन किया, आप एक शिक्षक के रूप में 1949 से कार्य करते हुए आपका सम्पर्क मध्यप्रदेश विद्या भारती के जनक स्व. श्री रोशनलाल जी से हुआ और आपको सरस्वती शिशु मंदिर के कार्य में लगा लिया।
2001 में संगठन मंत्री के दायित्व से मुक्त होने के पश्चात् विश्व हिन्दू परिषद् के केंद्रीय कार्यालय में 2013 तक धर्म प्रचार विभाग में कार्य देखते रहे, उज्जैन जिला शिक्षा अधिकारी आनंद जी शर्मा द्वारा आपकी पारिवारिक जानकारी देते हुए बताया कि आपका जन्म उत्तरप्रदेश के तत्कालीन जिला फ़ैजाबाद (वर्तमान आंबेडकर नगर) के कोरा गाँव में हुआ था, आपकी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई में हुई आपने अंग्रेजी एवं गणित विषय में विशेष योग्यता प्राप्त की थी।
आपके 3 पुत्र एवं 1 पुत्री है और सभी संघ संस्कारो से परिपूर्ण निरंतर समाज कार्य में संलग्न है, इस अवसर पर विद्या भारती मालवा प्रान्त, ग्रामीण शिक्षा के मा. अध्यक्ष महोदय श्री सोभाग्य सिंह ठाकुर ने बताया की श्रद्धेय श्री ब्रह्मानंद जी यादव एक निष्काम कर्म योगी संत के समान संगठक और शिक्षक की भूमिका में रहे, आपने अपना पूरा जीवन संगठन को समर्पित कर दिया था, श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री योगेश जी शर्मा (प्रान्त संगठन मंत्री), श्री प्रकाशचंद्र जी धनगर – प्रान्त अध्यक्ष (नगरीय शिक्षा), प्रान्त प्रमुख – श्री पंकज जी पवार एवं श्री त्रिलोक जी तिरोले, सह-प्रान्त प्रमुख – श्री सुन्दरलाल जी शर्मा एवं नगर के प्रमुख शिक्षाविद् एवं गणमान्य नागरिक अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करने उपस्थित हुए, कार्यक्रम की जानकारी विद्या भारती मालवा के सह सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक श्री अनुराग जी जैन द्वारा दी गई।