एक पेड़ माँ के नाम अभियान अन्तर्गत पौधारोपण किया गया

करेली, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखण्ड करेली , जिला नरसिंहपुर , नवांकुर संस्था के तत्वाधान में श्री जय नारायण जी शर्मा (जिला समन्वयक नरसिंहपुर)” श्रीमति माधवी पाठक जी ( विकासखंड समन्वयक करेली) के मार्गदर्शन एवम् नेतृत्व में आज “एक पेड़ माँ के नाम अभियान” अन्तर्गत नवांकुर सखिमिलन महिलासंघ,सीएमसीएल्डी के स्टूडेंट्स ,परामर्शदाता एवम स्थानीय जन द्वारा सीएम राइज स्कूल में आम, जामुन , बिही महानीम , पुत्रीजीवी , बादाम , आदि 15 पौधों का रोपण किया गया।
इस पौधारोपण कार्य में नवांकुर सखिमिलन महिलासंघ समन्वयक सौ.मीना मण्डलोई , वंदना झारिया , राजेश सराठे , योगिता पटेल ,दुर्गेश गुमास्ता , नकुल यादव , ऋतु कौरव के साथ सीएमसीएल्डी के स्टूडेंट्स , स्थानीय जनों की उपस्थिति रही।
जयनारायण शर्मा जी जिला समन्वयक नरसिंहपुर एवं श्रीमति माधवी पाठक जी विकासखंड समन्वयक करेली के मार्गदर्शन एवम् नेतृत्व में नवांकुर संस्थाओं, द्वारा 2000 पौधों की नर्सरी तैयार की गई है जिसमें पौधों के साथ बीजा रोपण किया गया है। 2023 एवम 2024 की नवांकुर नर्सरी के पौधों का ही पौधारोपण कार्य किया गया। ” एक पेड़ माँ के नाम अभियान” अन्तर्गत जुलाई, अगस्त एवं सितंबर 2025 इन तीन माहों में क्रमशः किया जाएगा।