उत्तर प्रदेश फर्रुखाबाद से पधारे श्रद्धालू श्री पीयूष दुबे ने मंदिर को भेंट किया लगभग डेढ़ किलो का सुन्दर नक्काशीदार रजत मुकुट

उज्जैन,भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन करने हेतु पधारने वाले श्रद्धालु निरन्तर भगवान की सेवा में जहां स्वर्ण, रजत, आभूषण आदि के साथ ही गौशाला, चिकित्सा इकाई, अन्नक्षेत्र आदि प्रकल्पों हेतु सामग्री भेंट करते हैं वहीं मन्दिर की आवश्यकता के क्रम में अन्य उपयोगी सामग्री भी भेंट करते हैं. इसी क्रम में फर्रुखाबाद , उत्तर प्रदेश से पधारे श्रद्धालु श्री पीयूष दुबे ने भगवान श्री महाकालेश्वर को लगभग डेढ़ किलोग्राम वजन का सुंदर नक्काशी – दार रजत मुकुट पंडित गौरव शर्मा की प्रेरणा से अर्पित किया. वे भगवान श्री महाकाल के दर्शन से अभिभूत हो गए उन्होंने महाकाल महालोक का भ्रमण भी किया.
मन्दिर अधिकारी आर. के. तिवारी ने भेंट कर्ता के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया , सहा . निरीक्षक श्री वीरेंद्र शर्मा भी उपस्थित थे!