रामघाट पर डूब रहे दो श्रद्धालुओं को होमगार्ड जवानों ने जीवित बचाया

उज्जैन,श्रावण सोमवार के अवसर पर रामघाट पर श्रद्धालुओं की संख्या पिछले दिनों की अपेक्षा अत्यधिक थी इसी दौरान प्रातः 9:00 बजे के करीब इंदौर निवासी श्रद्धालु जितेंद्र ठाकुर पिता का नाम रघुनंदन सिंह ठाकुर उम्र 45 वर्ष निवासी गुरु गोविंद कॉलोनी इंदौर रामघाट पर कावड़ यात्रा में आए हुए थे ,और सिद्धआश्रम घाट पर क्षिप्रा में स्थान कर रहे थे, इसी दौरान गहराई का अंदाजा न होने के कारण पानी में डूबने लगे उसे डूबता देख घाट पर तैनात जवान दिलीप परमार द्वारा तत्काल नदी में गोता लगाकर अदम्य साहस का परिचय देते हुए डूब रहे श्रद्धालु को सुरक्षित बचाया।
प्रातः 9:30 के करीब एक अन्य दूसरी घटना में सिद्धार्थ नगर इंदौर निवासी 10 वर्षीय बालक रमन स्नान के दौरान नरसिंह घाट पर पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में डूबने लगा ,घाट पर तैनात होमगार्ड जवान दिनेश धानक ने लाइफ बाय की मदद से डूब रहे बालक को सुरक्षित बाहर निकाला।

जिला कमांडेंट श्री संतोष जाट ने बताया वर्तमान में श्रावण मास के चलते क्षिप्रा नदी पर श्रद्धालुओं की संख्या अत्यधिक है। आज श्रावण का द्वितीय सोमवार होने के कारण सवारी के चलते घाट पर श्रद्धालुओं की संख्या अत्यधिक है।इसे दृष्टिगत रखते हुए रामघाट पर डीजी रिजर्व, डिविजनल रिजर्व एवं एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती की गई है जिनकी संख्या वर्तमान में लगभग 110 है एवं 90 आपदा मित्र भी रामघाट पर तैनात किए गए है।इस प्रकार रामघाट पर अतिरिक्त बल की तैनाती कर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था देकर श्रावण मास में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है, जिसके अंतर्गत जवानों द्वारा घाट पर सतत निगरानी एवं 07 वोट के माध्यम से नदी में लगातार पेट्रोलिंग कर सुरक्षा प्रदान की जा रही है।

जवानों के द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।