निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा वार्ड क्रमांक 49 के सफाई मित्रों को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया

उज्जैन, नगर निगम के सफाई मित्रों की मेहनत के फल स्वरुप हमारा उज्जैन शहर सुपर स्वच्छता लीग में नंबर वन आया है इसी क्रम में सोमवार को वार्ड क्रमांक 49 के सफाई मित्रों का निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव एवं क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती आभा कुशवाहा द्वारा सफाई मित्रों को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया,


*सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा कहा गया कि उज्जैन के नागरिकों को सुपर स्वच्छता लीग का प्रथम पायदान निरंतर बना कर रखना है इसके लिए शहर की जनता का जागरूक और जिम्मेदार होना अति आवश्यक है यह सफाई व्यवस्था इसी प्रकार बनी रहे इसके लिए नगर निगम के सफाई मित्र दिन-रात मेहनत करते हैं, निगम के सफाई मित्रों की मेहनत के परिणाम स्वरूप हमें सुपर स्वच्छता लीग में प्रथम पुरस्कार मिला है दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित मुख्य समारोह में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा उज्जैन शहर का 03 बार वर्णन किया गया है की किस प्रकार सफाई मित्रों के सम्मेलन में सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया एवं महाकाल मंदिर में श्रमदान किया गया यह हमारे उज्जैन शहर के लिए गौरवपूर्ण विषय है!
इस दौरान मंडल अध्यक्ष श्री परेश कुलकर्णी, श्री कैलाश पांचाल, श्री मधुकर राव, श्री अनिल शिंदे, श्री अनिल अग्रवाल, श्री केसर सिंह, श्री सतीश गोयल, श्री आनंद वर्मा, श्री किशोर वर्मा एवं वार्ड क्रमांक 49 के सफाई मित्र उपस्थित रहे!