उज्जैन,कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के द्वारा मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए गए।
महिदपुर तहसील के ग्राम पेटलावद निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग श्री नबीबक्श मंसुरी ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व के मकान को उनके पुत्र के द्वारा अनावेदकों को अवैध रुप से बेच दिया गया है व अनावेदकों द्वारा उनके मकान पर कब्जा कर लिया गया है व विरोध करने पर उन्हें जान से माने की धमकी दी जा रही है । इस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महिदपुर को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।
तहसील महिदपुर के ही ग्राम हिंगोनिया निवासी श्री शोभाराम ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि पर अनावेदकों के द्वारा अवैध रुप से कब्जा कर लिया गया है । इसपर तहसीलदार महिदपुर को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।
घट्टिया तहसील के ग्राम बांसखेडी निवासी श्री रणछोड लाल व अन्य ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि पर जाने के एकमात्र मार्ग पर गांव के एक दबंग व्यक्ति के द्वारा कब्जा कर लिया गया है । जिससे उन्हें कृषि कार्य करने और संसाधनों को लाने ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। इस पर तहसीलदार घट्टिया को प्रकरण की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।
उज्जैन तहसील के ग्राम करोंदिया निवासी श्रीमती ज्योति लोभानिया ने आवेदन दिया कि उनके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्राप्त राशी से आवास का निर्माण कराया जा रहा है । जिस पर उनके पडोसी द्वारा उन्हें निर्माण कार्य रोकने के लिए बाध्य किया जा रहा है । इस पर जनपद पंचायत उज्जैन को आवेदन की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।
मोहन नगर उज्जैन निवासी श्रीमती ताराबाई सोलंकी ने आवेदन दिया कि वे आर्थिक रुप से कमजोर है व स्वयं के व्यय से भवन निर्माण करने में सक्षम नही है। उनके द्वारा कई बार आवेदन करने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत भवन निर्माण के लिए राशि उपलब्ध नही हो पाई है । इसपर नगर निगम को आवेदन की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।
इसी प्रकार सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के द्वारा भी जनसुनवाई की गई ।