भगत की कोठी – काचीगुडा के मध्‍य वन वे स्‍पेशल ट्रेन

उज्जैन,यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखकर पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर भगत की कोठी से काचीगुडा के लिए एक फेरा वन वे स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।

21 जुलाई, 2025 को भगत की कोठी से 22.30 बजे चली गाड़ी संख्‍या 07616 भगत की कोठी-काचीगुडा स्‍पेशल रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़ (07.20/07.25, मंगलवार), नीमच (08.08/08.10), मंदसौर (08.54/08.56), जावरा (09.48/09.50), रतलाम (10.40/10.50), उज्‍जैन (13.00/13.05), मक्‍सी (13.50/13.52) एवं सीहोर (15.19/15.20) होते हुए बुधवार को 15.40 बजे काचीगुडा पहुँचेगी।

यह ट्रेन सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्‍लीपर एवं अनारक्षित सामान्‍य श्रेणी कोच के साथ चलेगी। इस ट्रेन का पाली मारवाड़, मारवाड़, सोजत रोड, ब्‍यावर, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्‍तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, जावरा, रतलाम, उज्‍जैन, मक्‍सी, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी, खंडवा, मल्‍कापुर, अकोला, वाशिम, हिंगोली, पूर्णा, नांदेड़ एवं निजामाबाद स्‍टेशन पर ठहराव दिया गया है।

इन ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।