उज्जैन,”नशे से दूरी है ज़रूरी” जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत उज्जैन पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता एवं सतर्कता का परिचय देते हुए नशे में वाहन चलाने वाले एक ट्रक चालक के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की।
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पुष्पा प्रजापति के नेतृत्व में की गई।
वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक क्रमांक RJ 01 GC 2212 का चालक शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी से ₹10,000/- का जुर्माना वसूल किया गया।
*सराहनीय भूमिका:*
• थाना प्रभारी चिमनगंज मंडी – गजेन्द्र पंचारिया
• सहायक उप निरीक्षक – दिनेश वरकड़े
• आरक्षक – सर्वेश मालवीय, देवेंद्र सिंह, राजेश गयंद, दिनेश मंडोर, आनंद मिश्रा
*उज्जैन पुलिस की अपील:*
उज्जैन पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें, नशे में वाहन चलाने से बचें, और एक सुरक्षित समाज के निर्माण में सहयोग करें।