पिछले 24 घण्टे में उज्जैन जिले में औसत 26.2 मि.मी वर्षा दर्ज

उज्जैन, कलेक्टर कार्यालय भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में उज्जैन जिले में औसत 26.2 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है । इसमे तहसील उज्जैन में 8.0 मि.मी , घट्टिया में 42.0 मि.मी, खाचरौद में 3.0 मि.मी, बड़नगर में 2.0 मि.मी, महिदपुर में 6.0 मि.मी, झार्ड़ा में 122.0 मि.मी, तराना में 47.0 मि.मी , माकड़ौन में 6.0 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है। 01 जून 2025 से लेकर आज दिनांक तक जिले में औसत 248.0 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है।

1 जून 2025 से आज दिनांक तक तहसील उज्जैन में 294 मि.मी, घट्टिया में 175.5 मि.मी, खाचरोद में 315 मि.मी , नागदा में 289.2 मि.मी , बड़नगर में 253 म‍ि.मी , महिदपुर में 215 मि.मी , झारडा में 337.4 मि.मी , तराना में 278.5 मि.मी ,माकडौन में 75.0 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है । 01 जून 2025 से लेकर आज दिनांक तक जिले में औसत 248.0 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है।

गत वर्ष आज दिनांक तक तहसील उज्जैन में 250 मि.मी , घट्टिया में 250 मि.मी , खाचरोद में 184 मि.मी , नागदा में 368.2 मि.मी , बड़नगर में 288 मि.मी, महिदपुर में 224 मि.मी , झारडा में 272.2 मि.मी, तराना में 306.9 मि.मी , माकडौन में 378.0 म‍ि.मी वर्षा दर्ज की गई थी । गत वर्ष जिले में इस अवधि में 280.1 मि.मी वर्षा दर्ज की गई थी ।