बाल अपराधों, मोबाइल चोरी एवं पर्स चोरी पर थाना महाकाल पुलिस की त्वरित एवं सशक्त कार्यवाही

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) नितेश भार्गव तथा नगर पुलिस अधीक्षक, अनुभाग कोतवाली राहुल देशमुख के निर्देशन में थाना महाकाल द्वारा क्षेत्र में हो रहे चोरी के अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं बाल अपराधियों के पुनर्वास हेतु सतत निगरानी एवं कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में थाना महाकाल पुलिस द्वारा विगत दिन की गई उल्लेखनीय कार्यवाही का विवरण निम्नानुसार है:

*🔹01. बाल अपराधों पर कार्यवाही – 06 नाबालिगों का पुनर्वास*

थाना महाकाल क्षेत्र अंतर्गत भीड़-भाड़ वाली सघन बस्तियों में रहने वाले कुछ नाबालिग बालक भीख मांगने व छोटी-मोटी चोरी की घटनाओं में लिप्त पाए गए। इन बच्चों के भविष्य एवं समाज की भलाई के दृष्टिगत थाना महाकाल द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए इन्हें बाल कल्याण समिति उज्जैन के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति द्वारा 04 बालकों को बाल संप्रेक्षण गृह (बाल सुधार गृह) भेजने एवं 02 बालकों को सेवा धाम आश्रम, अंबोदिया में पुनर्वास हेतु आदेशित किया गया।

यह कार्यवाही बाल संरक्षण अधिनियम के तहत की गई जो सामाजिक पुनर्वास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

*🔹02. मोबाइल चोरी का पर्दाफाश – 01 आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल बरामद*

दिनांक 22.07.2025 को फरियादी निवासी ग्वालियर का मोबाइल फोन हरसिद्धी पाल के पास, इमली चौराहा क्षेत्र में चोरी हो गया था। उक्त प्रकरण में थाना महाकाल पुलिस द्वारा गंभीरता से विवेचना करते हुए आरोपी – विकास पिता भंवरलाल, उम्र 21 वर्ष, निवासी चंदूखेड़ी, तह. बड़नगर को गिरफ्तार किया गया। व चोरी गया मोबाइल – मोटरोला ब्रांड, कीमत ₹24,000/ को फरियादी को सुपुर्द किया गया।

*🔹03. पर्स चोरी का खुलासा – 02 महिला आरोपी गिरफ्तार, नगदी एवं दस्तावेज बरामद*

हाटकेश्वर कॉलोनी, बेगमबाग रोड निवासी महिला फरियादी का पर्स अज्ञात महिला आरोपियों द्वारा चोरी कर लिया गया था। उक्त प्रकरण में थाना महाकाल द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

*बरामदगी – चोरी गया पर्स ,नगदी ₹1,300/- ,महत्त्वपूर्ण दस्तावेज (प्रपत्र)*

गिरफ्तार दोनों महिलाओं को विधिवत माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

*🔹सराहनीय भूमिका-*
निरी गगन बादल, उप निरी. नेहा जादोन, उप निरी जितेन्द्र झाला, उप निरी के. के. मालवीय, स.उ.नि चंद्रभान सिहं चोहान, स.उ.नि. लाखन सिंह

*🔹पुलिस संदेश:*

उक्त कार्यवाहियों से यह स्पष्ट है कि उज्जैन पुलिस द्वारा चोरी एवं बाल अपराध जैसी सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। आमजन से अनुरोध है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें एवं अपराध मुक्त समाज की स्थापना में सहयोग करें।