निजातपुरा क्षेत्र से दुकानों को हटाया

उज्जैन,सिंहस्थ 2028 को दृष्टिगत रखते हुए सुगम यातायात हेतु शहर के आंतरिक मार्गो का चौड़ीकरण कार्य निगम द्वारा किया जा रहा है जिसके क्रम में कोयला फाटक से गोपाल मंदिर तक मार्ग चौड़ीकरण का कार्य तीर्व गति से जारी है जिसके प्रथम चरण में 570 मीटर तक मार्ग चौड़ीकरण की कार्यवाही प्रचलित है। मार्ग चौड़ीकरण कार्यवाही अन्तर्गत रहवासियों द्वारा निगम को पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए अपने भवनों के चिंहित भाग को स्वयं हटाया गया, मार्ग के निजातपुरा क्षेत्र में मस्जिद से लगी 11 दुकानों को बुधवार को भवन अधिकारी श्री राजेश वास्कले, सहायक यंत्री श्री डीएस परिहार, उपयंत्री श्री नरेश जैन एवं निगम अमले द्वारा मस्जिद समिति की सहमति से हटाए जाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही पुलिस प्रशासन के सहयोग से की गई।
भवन अधिकारी श्री राजेश वास्कले द्वारा बताया गया कि चौड़ीकरण कार्यवाही अन्तर्गत कोयला फाटक से मेट्रो टाकिज गली तक 570 मीटर के मार्ग को प्रथम चरण में चौड़ा किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत नागरिकों द्वारा हटाए गए भवन के मलबे को तत्काल हटाए जाने के साथ ही कोयला फाटक से निजातपुरा तक नाली निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है।