उज्जैन, दिनांक 23.07.2025 को फरियादी पुष्पेन्द्र तिवारी निवासी जिला रीवा द्वारा थाना महाकाल में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वे अपने साथी राजमणी तिवारी एवं उपेन्द्र द्विवेदी के साथ उज्जैन महाकाल मंदिर दर्शन हेतु आए थे। दर्शन उपरांत वे सभी रामघाट पर स्नान करने पहुँचे। स्नान के दौरान पुष्पेन्द्र तिवारी एवं उपेन्द्र द्विवेदी ने अपने कपड़े किनारे रख दिए तथा राजमणी तिवारी कपड़ों के पास ही बैठा रहा।
दोपहर करीब 01.00 बजे राजमणी तिवारी ने देखा कि एक संदिग्ध व्यक्ति फरियादी का पर्स चोरी कर पेट से निकालकर भागने की कोशिश कर रहा है, जिसे उसने तत्काल पकड़ लिया। फरियादीगण ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली, जिसके पास से फरियादी का पर्स जिसमें ₹700 नगदी (एक ₹500 का नोट एवं दो ₹100 के नोट) तथा एक डुप्लिकेट आधार कार्ड था, बरामद हुआ।
पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम अनिल पिता गोकुल, जाति बंजारा, निवासी उज्जैन बताया। फरियादी द्वारा उक्त आरोपी को चोरी गये सामान सहित थाना महाकाल लाया गया, जहां आरोपी के विरुद्ध धारा-379 भादवि के तहत अपराध क्रमांक 346/25 पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। थाना महाकाल पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया व फरियादी को चोरी गया माल वापस करवाया गया।
*◼️ सराहनीय भूमिका:-*
थाना प्रभारी महाकाल गगन बादल, एस आई के. के. मालवीय, प्रधान आरक्षक मनीष यादव, सुनील पाटीदार व सैनिक विशाल यादव की सराहनीय भूमिका रही।