शेर चौराहा से चारधाम मंदिर तक निगम ने हटाया अतिक्रमण

उज्जैन,29 जुलाई को नागपंचमी का पर्व को दृष्टिगत रखते हुए निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश के क्रम में नगर निगम के संबंधित विभागों जिसमें स्वास्थ्य विभाग, प्रकाश विभाग, अतिक्रमण गैंग, शिल्पज्ञ विभाग, कंट्रोल रूम इत्यादि विभागों द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए महाकाल मंदिर क्षेत्र पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है, इसी क्रम में गुरुवार को नगर निगम जोन क्रमांक 03 के सहायक यंत्री श्री दीपक शर्मा एवं उपयंत्री श्री राजेंद्र रावत की उपस्थिति में शेर चौराहा से लेकर चार धाम मंदिर पहुंच मार्ग तक दुकानों के बाहर कि गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई।
उक्त मार्ग पर दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर तक शेड निर्माण एवं ओटले का निर्माण किया गया था जिसके कारण मार्ग सकरा हो गया था जिससे श्रद्धालुओं को भी आवागमन में समस्या हो रही थी एवं यातायात प्रभावित हो रहा था जिसके क्रम में निगम द्वारा कार्यवाही करते हुए जेसीबी के माध्यम से अवैध निर्माण हटाने की कार्यवाही की गई।