नागपंचमी पर्व को दृष्टिगत रखते हुए दर्शन व्यवस्था का वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया

उज्जैन, गुरुवार को संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ,एडीजी श्री उमेश जोगा ,डीआईजी श्री नवनीत भसीन ,कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ,पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा के द्वारा आगामी 29 जुलाई को नागपंचमी पर्व को दृष्टिगत रखते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर में स्थित श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर में दर्शन व्यवस्था का निरीक्षण किया गया । अधिकारियों के द्वारा कर्कराज पार्किंग स्थल से होकर गंगा गार्डन, चार धाम मंदिर पार्किंग मार्ग से ज़िगज़ेग होते हुए हरिसिध्दी चौराहा होते हुए बड़ा गणेश मंदिर से श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश मार्ग का अवलोकन किया गया ।

गौरतलब है कि नागपंचमी पर्व पर वर्ष में केवल एक बार खुलने वाले भगवान श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए लगभग 10 लाख लोगों के आने की संभावना है । इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक तैयारीयां पूर्ण कर ली गई हैं । कर्कराज पार्किंग में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी । वहां से दर्शन के लिए कतार लगना प्रारंभ होगी । कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा दर्शन मार्ग में पर्याप्त बेरिकेटींग किए जाने के निर्देश दिए गए । नागपंचमी पर्व पर भगवान श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश और निकास के मार्ग अलग-अलग होंगे ।

कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा दर्शन के लिए आने वाले श्रध्दालुओं के लिए स्वास्थ्य सुविधा और पेय जल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए । उन्‍होंने स्वास्थ्य विभाग को मंदिर परिसर में अस्थाई प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बनाए जाने और वहां सभी आवश्यक दवाईयां और अन्य स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्थाएं चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए ।

नागपंचमी पर्व पर अनाउन्समेंट व्यवस्था को दुरुस्त रखने और विभिन्न स्थानों पर श्रध्दालुओं की सुविधा के लिए संकेतक लगाए जाने के निर्देश दिए गए । जानकारी दी गई कि नागचंद्रेश्वर मंदिर में जाने के लिए बनाए गए एयरो ब्रिज की मजबूती की जांच भी गुरुवार को करवाई गई है । नागपंचमी पर्व पर भीड़ का प्रबंधन कर कम से कम समय में श्रध्दालुओं को भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन कराने के प्रयास किए जाएंगे । इस दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर के महंत श्री विनित गिरि जी महाराज ,प्रशासक श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति श्री प्रथम कौशिक और संबंधित विभागों के अधिकारिगण मौजूद थे।