वाहन चोरी का खुलासा, वाहन चोरी के मामले में वाहनों के फर्जी फाइनेंस गिरोह का पर्दाफाश

उज्जैन,थाना जीवाजीगंज के दो पहिया वाहन चोरी संबंधी मामले के अपराध क्र. 174/2025 धारा 303 (2) बी.एन.एस. की विवेचना से नागदा के चार युवकों द्वारा फायनेंस कंपनियों के एजेन्टों को शामिल कर संगठित गिरोह बनाकर वाहनों के फर्जी फायनेंस करवाकर सस्ते दामों पर वाहनों को बेचकर फायनेंस कंपनी एवं बैंको को चूना लगाकर बड़ी धौखाधड़ी किये जाने के मामले का पर्दाफाश किया गया है।

थाना जीवाजीगंज पर दिनांक 18.07.2025 को फरियादी आवेश पिता अय्युब खान, उम्र-25 साल, निवासी-ढाबा रोड उज्जैन के द्वारा उसे आरोपी जावेद उर्फ गोलू द्वारा विक्रय पत्र लिखकर हीरो हाण्डा शाइन एस पी 125 सीसी मोटरसाइकिल क्र. एम.पी. 13 जेड एन 6535 बेचे जाने के दो दिन उपरान्त ही उक्त मोटरसाइकिल दिनांक 13.07.2025 की रात्रि में अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी कर ले जाये जाने की रिपोर्ट लेख करायी गयी, जिस अपराध की विवेचना में सी.सी.टी.व्ही फुटेज से ज्ञात हुए चोरी करने वाले युवक जीशान, उमरान एवं मोन्टू रघुवंशी का फरियादी को मोटरसाइकिल बेचने वाले जावेद खान के ही साथी होना ज्ञात हुआ। आरोपियों से पूछताछ पर फरियादी को बेची गयी शाइन मोटरसाइकिल आरोपी जीशान के मृत पिता अनवर खान की मृत्यु के लगभग चार साल उपरान्त उनके नाम से फर्जी तरीके से वाहन फायनेंस करवाकर फरियादी को बेचे जाने की जानकार लगी। साथ ही आरोपियों द्वारा महिदपुर के हिन्दूजा लिलेंट फायनेंस के एजेन्ट कपिल राठौर तथा रतलाम के आई.डी.एफ.सी. फायनेंस के एजेन्ट अक्षय एवं एस.डी.एफ.सी. बैंक के एजेन्ट महेन्द्र तथा बड़नगर के एस.डी.एफ.सी. फायनेंस के एजेन्ट विनोद के साथ मिलकर विभिन्न दो पहिया वाहनों की कंपनियों के शो-रूम से शराबी अथवा आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को चार-पांच हजार का प्रलोभन देकर उनके दस्तावेजों से अब तक 34 वाहन फायनेंस करवाकर आने-पोने दामों में विभिन्न लोगों को बेचे जाने का ज्ञात हुआ। अब तक जीवाजीगंज पुलिस के द्वारा 34 में से 13 वाहन जप्त किये गये, जिनके कीमती लगभग 19 लाख रूपये है। सभी वाहन लग्जरी श्रेणी की रायल इंफील्ड, यामाहा आर-1-5, एक्टिवा व शाइन जैसी मोटरसाइकिले पुलिस द्वारा वाहन क्रेताओं के द्वारा वाहन के रजिस्टर्ड ऑनर के बिना ही बिना किसी वेध लिखापड़ी के सस्ते दामों में वाहन खरीदे जाने से उन्हें भी प्रकरण में आरोपी बनाया गया है।

प्रकरण में धारा 317 (2) बी.एन.एस. एवं 318 (4) बी.एन.एस. का इजाफा किया गया। प्रकरण में 02 आरोपी इमरान एवं मोन्टू रघुवंशी न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल में निरूद्ध कराये गये है। आरोपी जीशास एवं जावेद पुलिस रिमाण्ड पर है, जिनमें वाहनों की बरामदगी की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी :

1. इमरान उर्फ लालू पिता असलम खान, निवासी नागदा (पूर्व में 9 अपराध दर्ज)

2. जावेद खान उर्फ गोलू पिता जमील खान, निवासी नागदा

3. जीशान पिता अनवर खान, निवासी नागदा

4. मोंटू पिता वीरेंद्र रघुवंशी, निवासी नागदा

वाहन क्रेतागण के नाम

01. फेजान पिता फिरोज अहमद उम्र 25 साल नि.9/2 एटलस चौराहा पीलू की मस्जिक के पीछे उज्जैन (कुल-03 वाहन)

02. मोईज वजीही पिता मंसूर अली उम्र 31 साल नि.एच.बी.ट्रेडर्स जनमेजय मार्ग नागदा उज्जैन (कुल-03 वाहन) 03. जावेद बेग पिता अकरम बेग उम्र 23 साल नि.35 जांसापुरा उज्जैन (कुल-02 वाहन) 04. नीलेश कुमार पिता महेश कुमार वर्मा उम्र 27 साल नि. सरकारी कुआं के पास टगर मोहल्ला वार्ड न. 19 भवानीमण्डी तह. पंचपाठ झालावाड़ राजस्थान (कुल-04 वाहन)

अन्य बिंदुः

मामले में अन्य फर्जी दस्तावेज़, आधार कार्ड और बैंक खातों की जानकारी भी एकत्र की जा रही है।

संबंधित फाइनेंस कंपनियों से संपर्क कर विस्तृत जानकारी मंगवाई जा रही है।

गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान और गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई है।