करेली, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड करेली के तत्वावधान में जिला समन्वयक जय नारायण शर्मा एवम ब्लॉक समन्वयक माधवी पाठक के मार्गदर्शन में ‘एक पेड़ माँ के नाम अभियान’ के अंतर्गत नवांकुर सखिमिलन महिलासंघ द्वारा स्थानीय शुभनगर के गार्डन में हरियाली अमावस्या के अवसर पर बेलपत्र , आंवला , नीम , बिही , बादाम , गुड़हल , आम , पुत्रीजीवी ,जामुन एवम चांदनी के पौधों का रोपण अंजू रघुवंशी एवम कालोनी वासियों एवम बच्चों के द्वारा संकल्प एवम संरक्षण के साथ किया गया एवम जो पौधे पिछले वर्ष लगे थे वो भी कॉलोनी के बच्चों के द्वारा उनकी नियमित देखरेख में संरक्षण के साथ बढ़ रहे है।
पौधारोपण कार्य ‘एक पेड़ माँ के नाम अभियान ‘ जुलाई , अगस्त एवम सितंबर तक किया जाएगा जिसमे जिले की नवांकुर संस्थाओं , ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों , सीएमसीएल्डी के परामर्श दाता , छात्र छात्राओं , सामाजिक , धार्मिक एवम सैवेच्छिक संघठनो के माध्यम से पौधारोपण किया जाएगा।
पौधरोपण कार्यक्रम में नवांकुर सखिमिलन समन्वयक सौ.मीनू मण्डलोई , अंजू रघुवंशी , विमला शर्मा , सुशीला राजपूत , सावित्री ममार , सरला पांडे , राजकुमारी कौरव, सुरेखा राजपूत की उपस्थिति रही।