उज्जैन । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष व मध्यप्रदेश कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग राष्ट्रीय महामंत्री श्री अजय श्रीवास्तव की मंशा अनुसार प्रदेश अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव के निर्देश पर कायस्थ महासभा जिला इकाई द्वारा महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती के उपलक्ष में कायस्थ समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आज शाम 5 बजे कान्हा परिसर गाड़ी अड्डा चौराहा आगर रोड पर रखा गया है । जिसमें हरियाली तीज पर्व महिला प्रकोष्ठ मनाया जाएगा । इस अवसर पर महिलाएं हरी साड़ी पहन कर आयोजन में हिस्सा लेगी ।
समाज अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने कहा कि महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में कायस्थ समाज के कक्षा पहली से बारहवीं तक के प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान किया जाएगा । महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष चेतना श्रीवास्तव के अनुसार श्रावण महोत्सव के तहत पण्डित गौरव दवे के मुख से शिव भगवान की कथा श्रवण कर सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी । साथ ही आयोजन में रुद्राक्ष वितरण किए जाएंगे । कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील उर्मिला श्रीवास्तव,शशिराज भटनागर,अनुपमा श्रीवास्तव, गीता सक्सेना , पद्मा श्रीवास्तव, प्रेमलता श्रीवास्तव, पल्लवी श्रीवास्तव, आशा श्रीवास्तव, स्वाती श्रीवास्तव, श्रीमती रजनी कुलश्रेष्ठ, श्रीमती नेहा श्रीवास्तव, श्रीमती पिंकी निगम , श्रीमती रक्षा अष्ठाना , श्रीमती पल्लवी भटनागर, श्रीमती शशि श्रीवास्तव, श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव, श्रीमती पिंकी श्रीवास्तव , श्रीमती सीमा निगम , अनामिका श्रीवास्तव, श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव, अंकिता श्रीवास्तव आदि ने की है ।