कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने अपना स्वीट,मालवा किचन ,अशोक ट्रेडर्स,इब्राहीम भाई हाजी अली, जवाहर ट्रेडर्स पर की कार्यवाही

उज्जैन,कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को स्वच्छ एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार निरीक्षण एवं नमूना कार्यवाही की जाती है एवं उपभोक्ताओं से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जाती है। सोमवार,28 जुलाई को अपना स्वीट्स की शिकायत प्राप्त होने पर अपना स्वीट्स देवास रोड़ उज्जैन से पराठा, चपाती, काजू पनीर की सब्जी एवं जीरा राईस के नमूनें लिये गये। साथ ही मालवा किचन रेस्टोरेेंट ऋषिनगर उज्जैन से पनीर एवं आटा के नमूनें, अशोक ट्रेडर्स शंकु मार्ग उज्जैन से घी के नमूनें, इब्राहिम भाई हाजी अली मोहम्मद (अत्तार) शंकु मार्ग उज्जैन से घी के नूमनें, जवाहर ट्रेडर्स फ्रीगंज उज्जैन से बेसन का नमूने लिये जाकर जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये।