भारत विकास परिषद शिप्रा शाखा द्वारा त्रिदिवसीय महिला कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

उज्जैन,भारत विकास परिषद शिप्रा शाखा द्वारा त्रिदिवसीय महिला कार्यशाला 2025 के अंतर्गत 28 जुलाई को दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया प्रथम दिवस कुकिंग के सुपर हैक्स कार्यशाला का आयोजन किया,

जिसमें बढ़ चढ़कर के महिलाओं ने हिस्सा लिया कार्यक्रम के अंतर्गत शाखा द्वारा फलियारी मीठे व्यंजनों का कॉम्पिटिशन रखा गया जिसमें 20 से अधिक महिलाओं द्वारा भाग लिया गया कार्यक्रम में कुकिंग एक्सपर्ट के तौर पर उर्मिला बागड़ी जी उपस्थित रही जिन्होंने महिलाओं को कुकिंग के टिप्स दिए एवं मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद डॉ योगेश्वरी राठौर जी उपस्थित रही साथ ही शाखा से महिला प्रमुख सविता पटेल, सहयोगी ज्योति पोरवाल संयोजक पूनम लखवानी रही संचालन रितु घाटिया ने करा वन्दे-मातरम नेहा गोयल ने लिया आभार कृतिका अग्रवाल ने माना!