करेली, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड करेली जिला नरसिंहपुर के अंतर्गत नवांकुर सखिमिलन महिलासंघ एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मोहद के संयुक्त तत्वाधान में हरियाली यात्रा का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ सर्वप्रथम अतिथि स्वागत के पश्चात मां सरस्वती जी के चित्र पर पूजन अर्चन से प्रारंभ किया गया।जिसमें आज के मुख्य अतिथि मोहद जनपद सदस्य श्रीमती रीना खेमरिय, कपूरी जनपद सदस्य विजय चौधरी एवम सचिव आंनद खेमरिया रहे ।
उपस्थित मुख्य अतिथि जनों के साथ श्रीमति माधवी पाठक जी सहित समस्त उपस्थित मातृशक्ति, आदरणीय जनों ने मां सरस्वती जी का पूजन अर्चन किया।
इसके पश्चात कन्या पूजन , कलश पूजन एवम पौधों का पूजन किया गया इसके साथ ही नर्मदा जी का भजन गाया गया। तत्पश्चात श्रीमती माधवी पाठक जी ने आज की हरियाली यात्रा से संबंधित सभी जानकारियों से उपस्थित जनों को अवगत कराया एवं प्रकृति संरक्षण से संबंधित सुंदर गीत भी सुनाया।
इसके बाद मुख्य अतिथि श्रीमती रीना खेमरिया ने भी उपस्थित जनों को संबोधित किया उन्होंने बताया कि प्रकृति हमारी मां है उसको संवारना सहेजना हमारा प्रथम कर्तव्य है। अतिथि उद्बोधन के पश्चात यात्रा पंचायत भवन से प्रारंभ होकर गांव की गलियों से होते हुए ग्राम के बीचों बीच श्री हनुमान जी के मंदिर में यात्रा का समापन किया गया तथा उपस्थित सभी नवांकुर सखियों को पौधा वितरित किए गए। समस्त नवांकुर सखियों को पौधों के संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई एवं इन पौधों का रोपण कब-कब किया जाना है यह भी बतलाया गया एवम हरियाली यात्रा के समापन पर सभी जनों को प्रसादी दी गई। यात्रा समापन के पश्चात नवांकुर सखिमिलन संस्था समन्वयक सौ.मीनू मण्डलोई द्वारा उपस्थित समस्त सम्माननीय ग्रामीण जनों , उपस्थित मातृशक्ति, बालक, बालिकाओं
एवम ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष चंद्रकला सराठे सहित सभी जनों का आभार व्यक्त किया गया।
आज के इस नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम में माधवी पाठक , रीना खेमरिया , अविनाश खेमरिया , सौ.मीनू मण्डलोई , चंद्रकला सराठे , सरोज बाई , मीना पटेल , प्रभा मेहरा , उमा झारिया ,नन्ही बाई, सरिता बाई , अनिता ठाकुर, सुन्नी बाई , पार्वती मेहरा , रंजना सराठे , गुड्डी बाई , जीवनलता पटेल के साथ मातृशक्ति एवम कन्याओं की उपस्थिति रही।