उज्जैन,दिनांक 29/07/25 को नाग पंचमी पर्व के अवसर पर रामघाट पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में स्नान कर रहे थे इसी दौरान सुबह 7:00 बजे नीमच निवासी एक श्रद्धालु रोहित पिता का नाम कालू लालजी उम्र 20 वर्ष रविदास घाट पर स्नान कर रहे थे और एककाएक गहराई का अंदाजा होने के कारण पानी में डूबने लगे उन्हें पानी में डूबता हुआ देख घाट पर तैनात एसडीआरएफ सैनिक शिवकन्या ने तत्परता दिखाकर लाइफबॉय की मदद से डूब रहे युवक को सुरक्षित बाहर निकाला।
जिला कमांडेंट श्री संतोष जाट ने बताया श्रावण सोमवार एवं नाग पंचमी पर्व को दृष्टिगत रखते हुए क्षिप्रा के विभिन्न घाटों पर लगातार शिफ्टों में अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर घाट सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया है ।वर्तमान में क्षिप्रा के विभिन्न घाटों पर 130 से अधिक होमगार्ड एसडीआरएफ के जवान तैनात किए गए हैं।
जवान के द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।