उज्जैन, पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक उज्जैन के मार्गदर्शन में “तकनीक आधारित जनसेवा” की दिशा में एक ठोस पहल करते हुए, थाना देवासगेट उज्जैन द्वारा CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की मदद से 15 गुमशुदा मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किए गए हैं। इन मोबाइल की कुल अनुमानित कीमत ₹2,45,000/- है। मोबाइल आज दिनांक 30 जुलाई 2025 को उनके वास्तविक मालिकों को विधिवत सुपुर्द किए गए।
*▪️यह कार्यवाही नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपिका शिंदे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी देवासगेट के नेतृत्व में की गई, जिसमें थाना स्टाफ द्वारा तकनीकी दक्षता व सतत प्रयासों से यह सफलता अर्जित की गई।*
*🔍 कार्रवाई का विवरण:*-
थाना देवासगेट क्षेत्र में बीते दिनों कई व्यक्तियों द्वारा मोबाइल फोन गुम होने की शिकायतें दर्ज कराई गई थीं। प्रत्येक शिकायत में फरियादियों से IMEI नंबर, मोबाइल बिल एवं पहचान पत्र संलग्न कर CEIR पोर्टल पर अपलोड किए गए।
थाना टीम द्वारा सतत ट्रैकिंग व निगरानी के माध्यम से विभिन्न स्थानों से कुल 15 मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किए गए, जिन्हें आज थाना परिसर में एक कार्यक्रम के माध्यम से संबंधित मालिकों को सुपुर्द किया गया।
सुपुर्द किए गए मोबाइल फोन और उनके स्वामी:*-
1आनंद शर्मा कंजड़, बड़नगर, उज्जैन OPPO CPH-2505
2आयुष सावरिया रविदास कॉलोनी, तराना VIVO Y200
3इशाद खान हीरामील की चाल, उज्जैन VIVO Y22
4अजय श्रीकृष्णा कॉलोनी, उज्जैन VIVO (अन्य मॉडल)
5जितेन्द्र कुशवाह रामवासा, नानाखेड़ा, उज्जैन VIVO Y16
6नरेंद्र सुमन कोडियाबस्ती, उज्जैन OPPO A18
7सदाशिव बंगेरा पनवेल, रायगढ़ (छत्तीसगढ़) OPPO A53
8रोशन खान बेगमबाग, उज्जैन OPPO A59
9रूपसिंह झंगारिया खुर्द, भोपाल OPPO A78
10किरण जायसवाल देवरिया, उत्तर प्रदेश REALME C30
11नेहा शुक्ला साईराम कॉलोनी, उज्जैन ONE PLUS NOTE PRO
12लाल बहादुर निजातपुरा, उज्जैन OPPO F23
13राधेश्याम गुप्ता हनुमना, रीवा VIVO Y56
14कान्हा मुनिया कोयला फाटक, उज्जैन VIVO Y28
15मुकेश ठाकुर गौरगामा, बांका (बिहार) ONE PLUS
पुलिस की पहल – तकनीक से सेवा:
उक्त कार्यवाही थाना देवासगेट पुलिस की जन सहयोग के प्रति प्रतिबद्धता, तकनीकी दक्षता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है। इस प्रकार की कार्यवाहियों से न केवल आमजन का विश्वास पुलिस में बढ़ता है, बल्कि गुमशुदा सम्पत्ति की वापसी से नागरिकों को वास्तविक राहत मिलती है।
*🔹सराहनीय भूमिकाः*-
उक्त कार्यवाही में थाना देवासगेट के निम्न अधिकारी एवं कर्मचारियों की प्रशंसनीय भूमिका रहीः
श्री गुरुप्रसाद पारासर अति पुलिस अधीक्षक उज्जैन शहर पश्चिम जिला उज्जैन , नगर पुलिस अधीक्षक माधव नगर श्रीमती दीपिका शिंदे ,थाना प्रभारी, देवासगेट निरीक्षक अनिला पारासर ,सउनि रामेश्वर धानक थाना देवासगेट ,प्रआर 337 नागेन्द्र सिंह थाना देवासगेट ,आर 1355 विनोद कुमार थाना देवासगेट ,म.आर 1844 नीलू मिश्रा थाना देवासगेट ,म.आर 1146 सोनू दडिया थाना देवासगेट
*इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सतत निगरानी, तकनीकी विश्लेषण और समर्पण भाव से कार्य करते हुए गुम मोबाइलों को ट्रेस कर आमजन को राहत पहुंचाई।*
*📢 उज्जैन पुलिस की अपील:*
यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल फोन गुम हुआ है तो वह शीघ्रताशीघ्र नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराकर IMEI नंबर सहित CEIR पोर्टल पर मोबाइल का पंजीकरण कराएं।