उज्जैन, शहर के समस्त पानी पताशी का ठेला लगाने वाले दुकानदारों को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा समझाइश दी गई कि आपकी दुकान पर जो भी पानी पताशी खाने आए उन्हें पूरी सावधानी एवं हाथों में ग्लव्स पहनकर ही पानी पतासी खिलाएं नाग िरकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना आप सभी की जिम्मेदारी है, वर्तमान में बारिश का समय है ऐसे में बीमारियां फैलने का डर रहता है इसीलिए सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए एवं अपनी दुकानों पर भी सफाई का ध्यान रखते हुए खाद्य सामग्री को ढक कर रखें।
बुधवार को महापौर द्वारा चरक अस्पताल के पीछे लगने वाली चौपाटी, इंदिरा नगर चौराहा की चौपाटी एवं फ्रीगंज चौपाटी का निरीक्षण करते हुए पानी पतासी का ठेला लगाने वाले एवं अन्य खाद्य सामग्री विक्रय करने वाले व्यापारियों को समझाइश देने का कार्य किया गया एवं महापौर द्वारा अपने हाथों में ग्लव्स पहनकर नागरिकों को पानी पुरी भी खिलाई एवं दुकानदारों को बताया कि इस प्रकार अपने हाथों में ग्लव्स पहनकर ही कार्य किया जाए साथ ही प्रतीकात्मक रूप से पानी पतासी के ठेले लगाने वालों पर 50 रुपए की जुर्माने की कार्यवाही भी की गई एवं निर्देशित किया गया कि ग्लब्स पहनकर ही कार्य करें अन्यथा भारी जुर्माना किये जाने की कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा, उपायुक्त श्री मनोज मौर्य, स्वास्थ्य अधिकारी श्री हरीश व्यास, श्री कालूराम सोलंकी, स्वास्थ्य निरीक्षक श्री मुकेश भाटी उपस्थित रहे।