उज्जैन, भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन करने हेतु पधारने वाले श्रद्धालु निरन्तर सेवा भावना से जहां स्वर्ण, रजत, अन्य सामग्री आदि के साथ ही मन्दिर के विभिन्न प्रकल्पों हेतु यथा संभव सामग्री भेंट करते हैं वहीं मन्दिर की आवश्यकता के क्रम में भी उपयोगी सामग्री भी भेंट करते हैं. मन्दिर के सम्माननीय पुजारीगण, पुरोहित गण के साथ ही कर्मचारी भी दान – भेंट हेतु सभी को सदैव प्रेरित करते हैं.
इसी क्रम में मुंबई से भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी में पालकी दर्शन एवं पुण्य लाभ की अभिलाषा से आए श्रद्धालु श्री राजेश मिश्र सवारी मार्ग पर त्वरित बनाई जा रही रंगोली व्यवस्था से अचंभित हो गए. ज्ञात हो कि रंगोली आर्टिस्ट श्री के. बी. पंड्या अपने परिवार जन की टीम के साथ वर्षों से सेवा एवं श्रद्धा भावना से सवारी मार्ग पर विस्मित करने वाली रंगोली का कुछ ही क्षणों में निर्माण कर देते हैं,
मुम्बई के श्रद्धालु श्री राजेश मिश्र रंगोली कला से अभिभूत हो गए तथा मन्दिर कार्यालय आकर श्रावण – भादों मास की सभी सवारियों के लिए आवश्यक रंगोली सामग्री की व्यवस्था स्वयं द्वारा स्व – प्रेरणा से किए जाने का अनुरोध किया एवं व्यवस्था की!