उज्जैन, भारत विकास परिषद क्षिप्रा शाखा द्वारा 28, 29, 30 जुलाई को त्रिदिवसीय महिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका समापन समारोह 30 जुलाई को हुआ।
इस दिन वुमेन वेलनेस विषय पर शहर की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अंशु दीसावल एवं फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. चयनिका पाटीदार द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित जानकारियाँ दी गई। मुख्य अतिथि निगम सभापति कलावती यादव द्वारा शाखा की तारीफ़ करते हुए महिलाओं का उत्साह वर्धन किया। अतिथियों द्वारा त्रिदिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत हुई स्पर्धा के प्रतिभागियों को शील्ड एवं सर्टिफिकेट दिए गए। 28 जुलाई को कुकिंग के सुपर हैक्स कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें कुकिंग एक्सपर्ट उर्मिला बागड़ी रही एवं अतिथि के रूप में पार्षद डॉ. योगेश्वरी राठौर उपस्थित रही। 29 जुलाई को ग्लो ऑन फेस कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें ब्यूटी एक्सपर्ट पल्लीका मुकादम द्वारा महिलाओं को ब्यूटी टिप्स दी गई एवं अतिथि के रूप में लता रानी चौहान विश्व हिन्दू परिषद उपस्थित रही। संस्था महिला प्रमुख सविता पटेल, सहयोगी ज्योति पोरवाल, संयोजक पूनम लखवानी, नेहा गोयल, कृतिका अग्रवाल, रूपाली सोलंकी, वर्षा राघवानी, रेखा राघवनी, वर्षा जैन, अंजू जैन, जाह्नवी सेठिया, सोनल माहेश्वरी आदि महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की जानकारी संस्था अध्यक्ष मुकेश लखवानी, सचिव अभिषेक गोयल एवं कोषाध्यक्ष गौरव अग्रवाल द्वारा दी गई।