थाना भैरवगढ़ द्वारा अवैध जहरीली शराब जप्त

उज्जैन, मध्यप्रदेश शासन एवं म.प्र. पुलिस द्वारा “नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान के अंतर्गत आमजन को नशे से दूर रखने एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) नितेश भार्गव तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पुष्पा प्रजापति के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी भैरवगढ़ निरीक्षक आर.एस. शक्तावत के नेतृत्व में थाना भैरवगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।

*🔹घटना का विवरणः*
दिनांक 29.07.2025 को थाना भैरवगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब का परिवहन कर रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा साडू माता की बावड़ी से आगे, इंदौर बायपास रोड पर दबिश दी गई।

मुखबिर की सूचना के अनुसार *आरोपी राहुल उर्फ दगडू चौहान पिता राजेश चौहान, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम बरखेड़ी, थाना भैरवगढ़, जिला उज्जैन* को मौके से पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 70 लीटर अवैध हाथभट्टी से बनी कच्ची जहरीली शराब एवं हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसायकल क्रमांक MP-13-FR-9439 जप्त की गई।

उक्त शराब मानवीय स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक व जानलेवा है। आरोपी का यह कृत्य *मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 49(ए) के तहत दंडनीय पाया गया।* समक्ष पंचान आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 181/2025 धारा 34(2), 49(ए) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*आरोपी को पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की गई है , पूछताछ के दौरान एक अन्य आरोपी रवि पिता राजेश को भी आरोपी बनाया गया है जिसकी तलाश की जा रही है*

*🔹जप्त मशरूका:*

1. 70 लीटर अवैध हाथभट्टी से बनी कच्ची जहरीली शराब – अनुमानित मूल्य ₹4,200/-

2. हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसायकल (MP-13-FR-9439) – अनुमानित मूल्य ₹35,000/-

*🔹आरोपी का विवरण:*
राहुल उर्फ दगडू चौहान पिता राजेश चौहान, उम्र 28 वर्ष, जाति सासी, निवासी ग्राम बरखेड़ी, थाना भैरवगढ़, जिला उज्जैन

*🔹सराहनीय भूमिका:*
थाना प्रभारी निरीक्षक आर.एस. शक्तावत के नेतृत्व में उप निरीक्षक महेन्द्रपाल सेंधव, प्रधान आरक्षक 04 भंवरलाल, प्रधान आरक्षक 1110 दिनेशसिंह बेस, आरक्षक 223 जीवन कटारिया एवं आरक्षक 1628 लक्ष्मीचंद की सराहनीय भूमिका रही।

*👉 उज्जैन पुलिस आमजन से अपील करती है कि अवैध नशीले पदार्थों की सूचना नजदीकी पुलिस थाना या डॉयल 100 पर तत्काल दें। पुलिस द्वारा ऐसे तत्वों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।