अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन करते पाए जाने पर ट्रक जप्त कर पंचनामा बनाया गया

उज्जैन,नगर निगम सीमा क्षेत्र से अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन करते हुए ट्रक को नगर निगम उद्यान विभाग द्वारा जप्त करने की कार्यवाही गुरुवार को की गई उक्त ट्रक से तकरीबन 15 टन लकड़ी बरामद की गई है जिसका पंचनामा उद्यान प्रभारी श्री मनोज राजवानी एवं उपयंत्री पूजा जायसवाल द्वारा बनाया गया साथ ही ट्रक को नगर निगम की नर्सरी में खाली कराया जाएगा।
गुरुवार को उद्यान विभाग के दरोगा श्री राहुल शिंदे एवं पुरूषोतम शर्मा को सूचना प्राप्त हुई थी कि चिंतामन रोड नगर निगम सीमा क्षेत्र से अवैध रूप से लकड़ी को काटकर ट्रक में भरकर बाहर ले जाया जा रहा है सूचना मिलने पर ट्रक को पकड़कर पंचनामा बनाया गया।