श्रीकृष्ण एवं शिवनगरी में प्रबंधन-दीक्षा अत्यंत सौभाग्यशाली क्षण — डॉ.अर्पण भारद्वाज

उज्जैन, मैत्रीय मिलन दीक्षारंभ उत्सव श्रृंखला के प्रथम चरण में प्रो भारद्वाज कुलगुरु विक्रम विवि, प्रो डा धर्मेंद्र मेहता निदेशक पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान विक्रम विवि उज्जैन ने मैत्रीय मिलन दीक्षारंभ उत्सव श्रृंखला के अंतर्गत समृद्ध विरासत तीन 3 दशकों के वृहद अनुभवों से जुड़े कॉर्पोरेट जगत क्रिएटिविटी वर्ल्ड के जानेमाने हस्ताक्षर हस्ती क्रिएटिव गुरु इंजी.पुनीत भटनागर जी का सारस्वत सम्मान किया! JNIBM संस्थान में दीक्षारंभ उत्सव श्रृंखला अंतर्गत विशिष्ट श्रावण संवाद शैवतत्व में सृजनात्मकता
प्रबंधकीय दृष्टिकोण” पर अपना दीक्षारंभ बीज वक्तव्य प्रस्तुत किया!
युवा वैज्ञानिक – प्रबंध विदुषी डा श्रेया गेहलोत क्वींस यूनिवर्सिटी (नॉर्दर्न आयरलैंड) इंडिया कैंपस गांधीनगर गुजरात एल्युमिनी आईआईएम अहमदाबाद, आइजर भोपाल ने भी उपस्थित होकर अपने शुभकामना संदेश प्रदान कि! प्रो डा दीपक गुप्ता अध्यक्ष प्रबंध अध्ययन मंडल एवं प्रो डा धर्मेंद्र मेहता निदेशक पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान विक्रम वि वि उज्जैन ने कार्यक्रम आयोजन प्रस्तावना एवं अतिथि परिचय प्रदान किया!