उज्जैन,राजाधिराज बाबा महाकाल की नगरी अवंतिका में मां क्षिप्रा किनारे मंगलमुखी धाम किन्नर अखाड़ा भेरूगढ़जेल रोड उज्जैन पर शिव प्रिय श्रावण मास में भगवान अर्धनारेश्वर महादेव के शिवलिंग (शिव परिवार सहित) की स्थापना एवम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन महंत राजेन्द्र दास जी शास्त्री के आचार्यत्व में सम्पन्न हुआ, जिसके प्रधान यजमान मथुरा से पधारे डॉक्टर दीपक जी शर्मा धर्म पत्नी श्रीमती नेहा जी शर्मा थे!
अंतरराष्ट्रीय किन्नर अखाड़ा उज्जैन महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 माता सती नंदगिरी जी मंगलमुखी धाम के आशिर्वाद से दिनांक 1 अगस्त 2025 शुक्रवार को धूम धाम से प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया, जिसमे शिव भक्त जनों के साथ ही प्रयागराज कुम्भ से प्रसिद्धि प्राप्त कर चुकी मोनालिसा ने भी महोत्सव में पधारकर भगवान अर्धनारेश्वर महादेव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया !
महामंडलेश्वर की शिष्या राधिका सहित आश्रम के व्यवस्थापको ने आश्रम पर पधारे सभी श्रद्धालु जनों का आत्मीय अभिनंदन ढोल- नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा कर किया!
भगवान अर्धनारेश्वर की प्राण प्रतिष्ठा पर बाबा शिव का फूलों से अदभुत श्रृंगार किया गया !
डमरु , झांझ मंजीरे, ढोल शंख से की गई महाआरती की गुंज से सम्पूर्ण वातावरण शिव मय हो गया था, ऐसा लग रहा था मानो संपूर्ण सृष्टि शिवमय हो गयी हो, वहा उपस्थित प्रत्येक जन अपने आप को धन्य समझ कर भगवान शिव की भक्ति में मगन होकर सभी सुखी हो , सभी निरोगी हो , के साथ सम्पूर्ण विश्व के मंगल की कामना कर रहा था! महा आरती पश्चात सभी भक्त जानों ने प्रेम पूर्वक भोजन प्रसादी ग्रहण कर भगवान अर्धनारेश्वर भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया!