नाबालिग बालिकाओं के शोषण, धमकी देकर धर्मांतरण एवं आपत्तिजनक वीडियो बनाने जैसे गंभीर अपराधों में छह आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय में आरोप पत्र प्रस्तुत

उज्जैन, थाना घट्टिया क्षेत्र में प्राप्त शिकायतों के आधार पर उज्जैन पुलिस द्वारा एक संगठित अपराध का सफलतापूर्वक खुलासा किया गया है, जिसमें कुछ व्यक्तियों द्वारा नाबालिग बालिकाओं को भावनात्मक रूप से भ्रमित कर उनके साथ संबंध बनाना, आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करना एवं मानसिक दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन के लिए विवश करने की घटनाएं सम्मिलित थीं।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक में गठित विशेष अनुसंधान टीम (SIT) द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 09 आरोपियों और 02 बाल अपचारी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

*गिरफ्तार आरोपी:*

• फरमान पिता उस्मान मंसूरी
• इकरार पिता मजीद
• जुबैर पिता हबीब
• जुनेद पिता हबीब
• राजा उर्फ अख्तर पिता अकबर
• मुश्ताक पिता हमीद
• अल्ताफ (आर्थिक सहायता प्रदान करने वाला)
• होटल मैनेजर विजय प्रजापत (कमरा उपलब्ध कराने हेतु)
• सहयोगी अरबाज उर्फ मुजफ्फर
• 02 बाल अपचारी, जिन्हें बाल संप्रेषण गृह भेजा गया

*प्रकरण की प्रमुख बातें:*

• आरोपियों द्वारा जानबूझकर भावनात्मक संबंध स्थापित कर होटल में बालिकाओं को बुलाया गया।
• वहां पर पीड़िताओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाए गए और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर शोषण किया गया।
• आरोपियों ने मानसिक दबाव डालकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित/विवश करने के प्रयास किए।
• सह-आरोपियों द्वारा होटल बुकिंग, स्थान उपलब्ध कराने एवं अन्य प्रकार की सहायता की गई।
• इस प्रकरण में कुल 4 पीड़िताएँ है— पीड़िताओं के बयान एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराध प्रमाणित हुआ।

*विधिक प्रावधान:*
उज्जैन पुलिस द्वारा नाबालिग बालिकाओं को प्रेम संबंध एवं प्रलोभन में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की गई है। इन अपराधों में मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021, पॉक्सो एक्ट 2012, आईटी एक्ट, संगठित अपराध तथा बीएनएस की धारा 111 के अंतर्गत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है

*सराहनीय भूमिका:*

• निरीक्षक लीला सोलंकी, महिला थाना प्रभारी उज्जैन
• निरीक्षक डी.एल. दसोरिया, तत्कालीन थाना प्रभारी, घट्टिया
• उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह अलावे, थाना घट्टिया
• उप निरीक्षक प्रतीक यादव, साइबर सेल उज्जैन
• आरक्षक दीपक यादव, थाना घट्टिया

*उज्जैन पुलिस की अपील:*
उज्जैन पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि इस प्रकार की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी थाना या साइबर हेल्पलाइन को दें। उज्जैन पुलिस नागरिकों की सुरक्षा एवं सामाजिक सौहार्द के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्यरत है।