महापौर श्री मुकेश टटवाल ने किया प्रमुख निर्माण कार्यों का निरीक्षण

उज्जैन, नगर पालिक निगम द्वारा दो तालाब से मुनीनगर, सार्थक नगर होते हुए इंदौर रोड तक 18 मीटर रोड निर्माण कार्य करवाया जा रहा हैं जिसमें फुटपाथ निर्माण, सेंट्रल लाइटिंग के कार्य होंगे साथ ही गदा पुलिया से मंछामन होते हुए इंदौर रोड तक 12 मी रोड एवं 18 मी रोड निर्माण कार्य प्रचलित है उक्त दोनों निर्माण कार्यों का शुक्रवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान महापौर द्वारा संबंधित अधिकारियों, कार्य के ठेकेदार एवं कंसलटेंट को निर्देशित किया गया कि कार्य के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए एवं समय पर कार्य पूर्ण हो साथ ही रोड निर्माण के मुख्य साइड की जगह जो रिक्त है उसका सीमांकन करवाया जाए ताकि उक्त स्थान का उपयोग व्यावसायिक दृष्टि से किया जाए जिससे नगर निगम को आय प्राप्त होगी।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, सहायक यंत्री श्री साहिल मैदावाला, उपयंत्री श्री मुकुल मेश्राम, संबंधित कार्य के ठेकेदार एवं कंसलटेंट उपस्थित रहे।