उज्जैन, कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा शुक्रवार को नानाखेड़ा स्टेडियम में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा आयोजित की जा रही 58वी मध्यप्रदेश राज्य जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 देखने के लिए पहुंचे।
इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो अर्पण भारद्वाज, कार्य परिषद सदस्य विक्रम विश्व विद्यालय व राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा श्री राजेश सिंह कुशवाह ने बतौर अतिथि शिरकत की ।
इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हम सबके लिए यह हर्ष का विषय है कि इस चैंपियनशिप का आयोजन उज्जैन शहर में हो रहा है। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन इसके लिए बधाई का पात्र है। युवा पीढ़ी के लिए इस प्रकार की सुविधा सबसे महत्वपूर्ण है। सभी माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे केवल पढ़ाई ही नहीं अपितु अन्य गतिविधियों में भी अव्वल हों। बच्चों को खेल के प्रति जो वातावरण मिलता है वह ऐसी सुविधाओं के माध्यम से ही संभव है।
बच्चों की रुचि किस क्षेत्र में है यह उनकी प्रतिभाओं के माध्यम से निश्चित होता है। इस प्रकार के आयोजन से जिले में सभी माता-पिता को पता भी चलेगा कि इस प्रकार की सुविधा उज्जैन में भी उपलब्ध है। चैंपियनशिप में 500 से अधिक खिलाड़ी सम्मिलित हुए हैं, जिससे हमारे जिले के अन्य खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन एवं तैयारी के लिए आगामी मार्ग मिलेगा।
कलेक्टर श्री सिंह, एस पी प्रदीप शर्मा सहित अतिथियों ने सफलतम आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी व खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव यादव ने कहा कि यह आयोजन शहर के खेल जगत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। जिला बैडमिंटन उपाध्यक्ष श्री दिलीप धनवानी एवं श्री गोपाल बलवानी ने बताया की बेडमिंटन प्रतियोगिता में क्वालीफाई राउंड खत्म होने के बाद मेन ड्रा के 93 मुक़ाबले खेले गए, जिसमें बॉयज़ सिंगल्स, गर्ल्स सिंगल्स, डबल्स एवं मिश्रित युगल के मैच हुए ।
चैंपियनशिप का आयोजन विगत 29 जुलाई से किया जा रहा है, और आगामी 03 अगस्त को इसका समापन होगा। पूरे प्रदेश से यहां बैडमिंटन के जूनियर खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री वैभव यादव, सचिव श्री अनुराग शर्मा, श्री अश्विन शर्मा, उपाध्यक्ष श्री अश्विन गुप्ता, श्री अनुराग ठक्कर, श्री हेमंत गुप्ता, वरिष्ठ सलाहकार श्री दिनेश जाटवा, श्री राजेश योहान, श्री सुधीर यादव, श्री राहुल बसवानी, श्री सचिन रघुवंशी, श्री लकी जैन, श्री युवराज कुशवाह, श्री करण यादव, श्री कुलमीत खालसा सहित खिलाड़ी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे!