उज्जैन,पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) नितेश भार्गव तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पुष्पा प्रजापति के मार्गदर्शन में, थाना भैरवगढ़ प्रभारी निरीक्षक आर.एस. शक्तावत के नेतृत्व में थाना भैरवगढ़ पुलिस द्वारा एक नाबालिक अपहृता बालिका को दस्तयाब किया गया।
*🔹घटना का संक्षिप्त विवरण –*
दिनांक 03.07.2025 को फरियादी ने थाना भैरवगढ़ पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि संस्था में निवासरत एक नाबालिक बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है , उक्त रिपोर्ट पर थाना भैरवगढ़ में अपराध क्रमांक 158/2025, धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*🔹पुलिस कार्यवाही –*
विवेचना के दौरान भैरवगढ़ पुलिस द्वारा एक टीम गठित कर संभावित स्थानों पर लगातार प्रयास करते हुए अपहृता की तलाश की गई। अथक प्रयासों के पश्चात, टीम द्वारा दिनांक 31.07.2025 को चौकी बरझर, थाना आजादनगर, जिला अलीराजपुर से नाबालिक अपहृता को दस्तयाब किया गया।
बालिका को दस्तयाबी उपरांत संस्था सेवाधाम आश्रम के अधिकृत कर्मचारियों के सुपुर्द किया गया।
*🔹सराहनीय भूमिका –*
उक्त कार्यवाही में थाना भैरवगढ़ के निम्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रहीः
निरीक्षक आर.एस. शक्तावत (थाना प्रभारी) ,उप निरीक्षक एस.एन. प्रजापति ,महिला आरक्षक 258 दीपशिखा
*🔹उक्त कार्यवाही से यह स्पष्ट होता है कि उज्जैन पुलिस बालिकाओं की सुरक्षा एवं त्वरित न्याय हेतु पूरी संवेदनशीलता एवं सजगता के साथ कार्य कर रही है।