उज्जैन,उज्जैन में आयोजित 58वीं मध्य प्रदेश जूनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। 29 जुलाई से चल रही यह छह दिवसीय प्रतियोगिता नानाखेड़ा स्थित बहुउद्देशीय खेल परिसर बैडमिंटन हॉल में उत्साह और प्रतिस्पर्धा के वातावरण में संपन्न हो रही है। आज प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल और अद्भुत प्रदर्शन से दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिलीप धनवानी ने बताया कि
अंडर-17 और अंडर-19 बालक एवं बालिका वर्गों में हुए सेमीफाइनल मुकाबले बेहद प्रतिस्पर्धात्मक रहे। सभी खिलाड़ियों ने जीत के लिए पूरे समर्पण और जोश के साथ खेला। निर्णायक क्षणों तक चले मैचों में दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। अब कल, 03 अगस्त को प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले आयोजित किए जाएंगे, जिनका सभी को बेसब्री से इंतज़ार है।
आज के कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी शैलेन्द्र कलवाड़िया, आर के बिल्डर के राकेश अग्रवाल, उद्योगपति श्री विष्णु जाजू, मध्यप्रदेश बेडमिंटन एसोसिएशन के प्रदेश सचिव अनिल चोगले, समाजसेवी श्री नरेश शर्मा, खत्री, श्री रवि सोलंकी शलाका बेडमिंटन क्लब के अध्यक्ष डॉ कात्यायन मिश्र, विक्रमादित्य बेडमिंटन क्लब के अध्यक्ष दिनेश जाटवा, दो तालाब बेडमिंटन क्लब के अध्यक्ष गोपाल बलवानी, अनुराग शर्मा सहित खेलप्रेमी उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उज्जैन में खेलों के बढ़ते स्तर की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा मुख्य अतिथियों का स्मृति चिन्ह और दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। उन्होंने आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं न केवल खिलाड़ियों को मंच देती हैं, बल्कि उज्जैन जैसे शहरों को खेलों के मानचित्र पर एक विशेष पहचान भी दिलाती हैं।
आयोजन की विशेषताएँ:
इस चैंपियनशिप में 500 से अधिक खिलाड़ी मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से भाग ले रहे हैं। सभी मुकाबले मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत सफलतापूर्वक आयोजित किए जा रहे हैं। उज्जैन जिला बैडमिंटन संघ के समन्वय और समर्पण से प्रतियोगिता सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही है।
03 अगस्त को फाइनल मुकाबलों के उपरांत विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। समापन समारोह में विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी, खेल संघ के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे। इस अवसार पर अश्विन शर्मा, अश्विन गुप्ता, सुधीर यादव, अनुराग ठक्कर, दिलीप परियानी, करण यादव, युवराज कुशवाह, लक्की जैन, विवेक पटेल, अथर्व भावसार उपस्थित थे!