देश की सेवा कर सकुशल घर लोटे सेवानिवृत वीर सपूत का किया भव्य स्वागत

उज्जैन,भारतीय सेना की सिगनल रेजीमेंट से अपनी 22 वर्ष की सेवा पूर्ण कर एसीपी हवलदार वीरेंद्र मीणा सेवानिवृत्त होकर देश की सेवा कर सकुशल घर आने पर एमआईसी सदस्य व पार्षद वार्ड 06 एवं संस्कृति रक्षक मंच अध्यक्ष शिवेंद्र तिवारी के नेतृत्व मे क्षेत्रवासियों ने गर्मजोशी के साथ जगह जगह पुष्पमालो से और पुष्पवर्षा कर किया भव्य स्वागत।
यह जानकारी देते हुए दीपक सैनी ने बताया की स्वागत समारोह के दौरान एमआईसी सदस्य एवं वार्ड 6 के पार्षद तथा संस्कृति रक्षक मंच के अध्यक्ष शिवेंद्र तिवारी ने कहा की एक फौजी अपने माता-पिता,भाई- बहन घर परिवार से दूर अकेले जंगलों में रहकर देश की सेवा में देश की सेना के साथ हर मौसम में समर्पित रहकर अपनी जान जोखिम में डालकर देश के नागरिकों की सुरक्षा में जुटा रहता है। जब वह देश सेवा का जुनून लिए सेना में भर्ती होता है, उस वक्त उसके परिजनों पर क्या बीतती है यह तो वही जान सकते हैं। सेना में भर्ती जवान को यह भी पता नहीं होता है कि वह वापस जिन्दा आएगा या नहीं। जब वह अपना काम पूरा कर देश की सेवा समाप्ति पश्चात् सकुशल घर वापसी करता है तो उसके चेहरे की रोनक अलग ही झलकती है। ऐसे वीर जवान की झलक देखने हर कोई उत्सुक रहता है। श्री तिवारी ने कहा कि वीरेंद्र मीणा जैसे सैनिक हमारे समाज की शान हैं,जिन्होंने सीमाओं पर रहकर देश की रक्षा की है और हमें सुरक्षित रखा है।भारतीय सेना की सिगनल रेजीमेंट से 22 वर्ष की सेवा पूर्ण कर एसीपी हवलदार वीरेंद्र मीणा पिता गिरधारीलाल मीणा सेवानिवृत्त होकर अपने घर लौट आए।देश की सेवा कर सकुशल घर आने पर संस्कृति रक्षक मंच के कार्यकर्ताओ व क्षेत्रवासियो द्वारा जगह जगह भव्य पुष्पमाला पहनाकर पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया।हर कोई फूल माला लिए रिटायर्ड फौजी का स्वागत सत्कार करने को आतुर था।इस अवसर पर वार्डवासियों एवं संस्कृति रक्षक मंच के कार्यकर्ता रघुनाथ चौहान, मोहन चौहान, दीपक सैनी,आशीष प्रजापत,संजय वर्मा,अनिल पांचाल,संजय सिंह जादौन,भरत जयसवाल,आशीष जयसवाल, पवन तिवारी,ऋषि प्रजापत, उमेश पर्चेया,रविशंकर पंवार, महेश पर्चेया,राजेश परमार, संतोष वर्मा,कालू ठाकुर,अजय परमार,योगेश प्रजापत, बालकृष्ण राठौर,विजय बैरागी सहित बड़ी संख्या मे महिला पुरुष सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।