इंडियन डेंटल एसोसिएशन की उज्जैन शाखा द्वारा कावड़ यात्रियों को प्रसाद वितरण संपन्न

उज्जैन, दंत चिकित्सक डॉ.प्रिंस कुशवाह ने बताया कि श्रावण मास में कावड़ यात्रियों को प्रसाद वितरण का अनुभव बहुत ही पुण्य और आध्यात्मिक होता है। यह आयोजन न केवल शिव भक्तों की सेवा का अवसर प्रदान करता है, बल्कि सामुदायिक एकता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देता है।
इसी उपलक्ष्य में इंडियन डेंटल एसोसिएशन की उज्जैन शाखा के अध्यक्ष डॉ. इमित सलूजा के नेतृत्व में सभी दंत चिकित्सकों के सहयोग से 100 लीटर नमकीन छाछ, 50 किलो खिचड़ी एवं 50 किलो केले का वितरण लगभग 500 से अधिक कावड़ यात्रियों एवं राहगीरों को किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. संजय जोशी, डॉ. नितिन जैन, डॉ. अंकित बाबर, डॉ. नमिता अग्रवाल, डॉ. तनुजा, डॉ. तुषार बंसल, डॉ. दिनेश इंडेरीया एवं अन्य दंत चिकित्सकों की गरिमामय उपस्थिति रही।